Aapnu Gujarat
રમતગમત

११वें आईपीएल का ऐलान : ६ अप्रैल को ओपनिंग सेरेमनी

आईपीएल का इंतजार कर रहे उसके फैंस के लिए ये बड़ी खबर है । ११वें आईपीएल के शुभारंभ की तारीख का ऐलान कर दिया गया है । आईपीएल के कमिश्न राजीव शुक्ला ने इसकी तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि ६ अप्रैल को ११वें आईपीएल का शुभारंभ होगा । ओपनिंग सेरेमनी मुंबई में आयोजित की जाएगी । इससे पहले २७ और २८ जनवरी को आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी । १० सीजन पुरे कर चुके आईपीएल की नीलामी में इस बार नियमों में कुछ बदलाव किए गए है । आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा कि पहला मैच ७ अप्रैल को मुंबई में ही खेला जाएगा । ११वें आईपीएल का फाइनल मैच २७ मई को मुंबई में ही होगा । दो साल के निलंबन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स इस बार आईपीएल में वापसी कर रही है । एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने नीलामी के लिये पंजीकरण किया था लेकिन बीसीसीआई ने छंटनी कर इसे ५७८ खिलाड़ियों का कर दिया । खिलाड़ियों को उनके प्रोफाइल के आधार पर आठ स्लैब में रखा गया है । अंतरराष्ट्रीय के लिये स्लैब क्रमशः दो करोड़ रुपये, १.५ करोड़ रुपये, एक करोड़ रुपये, ७५ लाख रुपये और ५० लाख रुपये है जबकि अनकैप खिलाड़ियों का आधार मूल्य क्रमशः ४० लाख, ३० लाख और २० लाख रुपये है । आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने विज्ञप्ति में कहा, आईपीएल खिलाड़ी नीलामी में एक क्रिकेटर के चुने जाने से पहले काफी रणनीति बनायी जाती है ।

Related posts

फुटबाल इतिहास के टॉप गोल स्कोरर बने रोनाल्डो

editor

एसेक्स की कमान संभालेंगे संगकारा

aapnugujarat

आस्ट्रेलिया, द.अफ्रीका में ज्यादा नस्लीय टिप्पणियां होती हैं : गंभीर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1