Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

नाइजीरिया केक्वारा स्टेट में दो वाहन के बीच भिड़ंत, 17 लोगों की मौत

नाइजीरिया के क्वारा स्टेट में यात्री वाहन और ट्रक के बीच भयंकर भिड़ंत में 17 लोगों की मौत हो गई। फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स के अनुसार हादसे में अन्य दो लोगों को भी गंभीर चोटें आई है। हादसा यात्री बस और ट्रक के बीच जेबा-लोरिन राजमार्ग पर हुआ। रोड सेफ्टी मामलों के अध्यक्ष उशीम ईिशएट ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वाहन की तेज गति और गलत ढंग से ड्राइविंग के कारण यह हादसा हुआ। 
राजमार्ग पर एक तेज घुमावदार मौड़ पर चालक से वाहन संभाला नहीं गया जिसके चलते यह हादसा हुआ।बीते कुछ समय से नाइजीरिया में ख़राब सड़कों तथा गलत तरीके से ड्राइविंग और अत्यधिक यात्रियों से भरे वाहनों के कारण आए दिन कोई न को नहीं दुर्घटना होती रहती है। एफआरएससी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में सड़क दुर्घटना के 9383 मामलें दर्ज किए गए जिसमें 5121 लोगों की मौत हो गई।

Related posts

फ्रांस ने कोरोना से निपटने के लिए आपातकाल किया घोषित

editor

इंडोनेशिया में 5.1 तीव्रता का भूकंप

aapnugujarat

US would pay “heavy price” if its UN Ambassador made good on plans to travel to Taiwan : China

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1