Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वाडज में डॉ. बाबासाहब प्रतिमा से चश्मे की फ्रेम कोई निकालकर ले गया

अहमदाबाद शहर में वाडज के रामदेवपीर के टेकरा के पास स्थित डॉ. बाबासाहब की प्रतिमा से कोई अज्ञात शख्स चश्मे की फ्रेम कोई निकालकर ले गया यह घटना सामने आने से दलित समुदाय में उग्र नाराजगी फैल गई । दलित समुदाय की भावना आहत होने पर बड़ी संख्या में स्थानीय दलित सीनियरों और समाज के अन्य लोग वहां इकट्ठे हो गये । दलित समुदाय की तरफ से पूरे मामले में उग्र विरोध प्रदर्शन करके दोषी को गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई करने और यह मामले में शिकायत दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की गई । जिसे लेकर पूरा मामला गर्मा गया ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर में वाडज के रामदेवपीर के टेकरा के पास स्थित डॉ. बाबासाहब की प्रतिमा से कोई अज्ञात शख्स चश्मे की फ्रेम निकालकर ले गया ।
यह मामला लोगों को ध्यान में आने पर दलित समुदाय तक बात पहुंच गई । दलित समुदाय के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये । इतना ही नहीं, दलित समुदाय द्वारा वाडज पुलिस स्टेशन पीआई से पेशकश करके यह पूरे मामले में शिकायत दर्ज करने और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को भी आवेदनपत्र देने के लिए विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा की नारेबाजी की गई । दलित समुदाय के प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन को लेकर पूरा मामला गर्मा गया ।

Related posts

ગુજરાતના ૧૭ શહેરોમાં ડીઝલ ૧૦૦ને પાર

editor

ખૈડીપાડા ગામે સુજલામ-સુફલામ જળ સંચય અભિયાન અંતર્ગત ચાલી રહેલી તળાવ ઉંડા કરવાની કામગીરીનું નિરીક્ષણ કરતાં સાંસદ મનસુખભાઇ વસાવા

aapnugujarat

“દાદા-દાદીના દોસ્ત” અભિયાન અંતર્ગત નિ:સંતાન અને જરૂરિયાતમંદ સીનીયર સીટીજનોને રાશનકીટનું વિતરણ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1