Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सोमनाथ मंदिर को १४० किलो सोना सहित नकद का दान मिला

देश की प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर की १५०० से ज्यादा कलश को सोने से मढ़ा जाएगा । सोमनाथ मंदिर के विभिन्न हिस्सों को सोने से मढ़ने के बाद अब और एक हिस्सा सोने से मढ़ा जाएगा । सोमनाथ महादेव मंदिर का फिलहाल जैसे सुवर्ण युग चल रहा है । कई दाता की तरफ से सोमनाथ महादेव को १४० किलो सोना सहित नकद का बड़ा दान प्राप्त हुआ है । फिलहाल पवित्र सावन महीना चल रहा है तब सोमनाथ मंदिर के कलश सोने से मढ़ने के कार्य को लेकर शिवभक्तों में खुशी की लहर फैल गई है ।
इस मामले में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी और सेक्रेटरी पीके. लहेरी ने बताया है कि, प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के कलश को अब सोने से मढ़ने का काम कुछ ही दिनों में शुरू होगा । एक वर्ष में सभी कलश को सोने से मढ़ने का काम पूरा हो ऐसा अनुमान है । सोमनाथ मंदिर के गुम्मट पर १५०० कलश है । यह १५०० कलश को सोने से मढ़ने के लिए आयोजन में आगामी दिनों में दाताओं के लिए आयोजन किया जाएगा । सोमनाथ मंदिर के १५०० कलश को सोने से मढ़ने के लिए सोने की जरूरत थी । इसमें सोना अलग-अलग दाताओं द्वारा दान में नकद रूप में मिला है । दाताओं ने २१ हजार से सवा लाख रुपये तक एक-एक कलश को मढ़ने के लिए दान दिया है । अभी तक सोमनाथ मंदिर के पास करीब १४० किलो सोना दान में मिला है । यह सोने से मंदिर के अलग-अलग हिस्से को सोने से मढ़ा गया है । उल्लेखनीय है कि, मुंबई के लखी परिवार ने भूतकाल में ११० किलो सोना सोमनाथ महादेव को दान दिया था । जिसमें से मंदिर के गर्भगृह, त्रिशूल, डमरू, नाग दंश, पिलरों दरवाजा सहित कई हिस्से सोने से मढ़ा गया है । अब मंदिर का और एक हिस्सा अब सोने मढ़ा जा रहा है । सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा २२०० से २५०० यात्रियों के लिए रहने और खाने की सुविधा दे रहा है । सोमनाथ का उल्लेख ऋग्वेद में भी हुआ है और इसका बहुत महत्वपूर्ण और चमत्कारिक महात्म्य है ।

Related posts

મતગણતરીને લઇ તંત્ર દ્વારા ચોકસાઇ : ઉત્સુકતા વધી છે

aapnugujarat

ફળ ખાધા બાદ શું પાણી પીવુ જોઈએ, જાણો આ મામલે આયુર્વેદનું શું કહેવું છે…

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદીની આજથી ગુજરાત યાત્રા શરૂ થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1