Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

भारत से बातचीत करने का सवाल ही नहीं उठता : पाक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के खिलाफ जमकर आग उगली । उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल ३७० समाप्त किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि अब भारत से बातचीत के लिए कुछ बचा नहीं हैं । अमेरिका समेत पूरे विश्व से जब पाकिस्तान पर दबाव बन रहा है, ऐसे वक्त में पाक पीएम ने सख्त तेवर दिखाए हैं । इमरान खान ने कहा, भारत के साथ बातचीत का कोई फायदा नहीं है । उनके साथ बातचीत के लिए मैं सब कुछ कर चुका हूं । जब मैं पीछे मुंड़कर देखता हूं तो लगता है कि जब मैं वार्ता और शांति की कोशिश कर रहा था तो उन्होंने इसे तुष्टिकरण की कोशिश के तौर पर लिया । अब बातचीत का प्रश्न ही नहीं उठता है इसके लिए कुछ नहीं बचा है । कश्मीर में खराब हालात होने का दावा करते हुए पाक पीएम ने कहा कि भारत सरकार कश्मीर में एक पूरे समुदाय को खत्म करने पर आमदा है । उन्होंने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कश्मीर के लिए हम इससे ज्यादा कुछ और नहीं कर सकते हैं । कश्मीर को पूरी तरह से बाकी दुनिया से अलग-थलग कर दिया गया है । पीओके में ४००० से अधिक लोगों को बंधक बनाने की सूचना हमारे पास है । कश्मीर में रहनेवाले करीब ८० लाख लोगों का जीवन खतरे में है । इमरान खान ने यह भी आरोप लगाया कि भारत सरकार कश्मीर में नरसंहार जैसा कुछ कर सकती है और एक पूरी नस्ल को बर्बाद करने की साजिश चल रही है । उन्होंने कहा, भारत ऐसे वक्त में अपने ऐक्शन को सही ठहराने के लिए कश्मीर में ऑपरेशन चला सकता है । ऐसी परिस्थिति में दो परमाणु हथियार संपन्न देश एक-दूसरे को आंखें तरेरेंगे । २ परमाणु संपन्न देशों के बीच ऐसे हालात पूरे विश्व के लिए ही ठीक नहीं है । पाकिस्तान के इन दावों को भारत हमेशा ही मजबूती से नकारता आया है । सभी प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत मजबूती से कहता रहा है कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है । ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, बांग्लादेश समेत विश्व के कई अन्य देशों ने कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा करार दिया ।

Related posts

ત્રાસવાદીઓ સામે એક્શન લેવા પાક.ને ઇરાનની ચેતવણી

aapnugujarat

ઝિમ્બાબ્વેમાં પ્રમુખ રોબર્ટ મુગાબેના ૩૭ વર્ષના શાસનનો અંત

aapnugujarat

अमेरिका ने रूस पर लगाया एंटी-सैटलाइट मिसाइल टेस्ट का आरोप

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1