Aapnu Gujarat
મનોરંજન

हॉलिवुड ऐक्टर्स को पीछे छोड़ अक्षय कुमार बने खिलाड़ी नं ४

मशहूर बिजनस मैगजीन फोर्ब्स ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है । इस लिस्ट में बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है । खिलाड़ी कुमार ने हॉलिवुड फिल्म अवेंजर्स के स्टार्स क्रिस इवांस, पॉल रुड और विल स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है । फोर्ब्स के अनुसार, इस लिस्ट में अक्षय चौथे स्थान पर हैं । अक्षय के बाद जैकी चैन, एडम सैंडलर, क्रिस इवांस, पॉल रुड और विल स्मिथ का नंबर आता है । फोर्ब्स की मानें तो, १ जून २०१८ से लेकर १ जून २०१९ के बीच अक्षय की अनुमानित कमाई ६५ मिलियन डॉलर यानी ४६५ करोड़ है । पिछले साल अक्षय कुमार के साथ बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर्स की लिस्ट में टॉप १० में जगह बनाई थी, लेकिन इस साल सलमान को इस लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई है । पिछले साल इस लिस्ट में अक्षय कुमार सातवें नंबर पर जबकि सलमान खान नौवें नंबर पर थे । इस लिस्ट में टॉप पर रहने वाले ऐक्टर का नाम जानकर सभी को आश्चर्य हो सकता है । हॉलिवुड प्रड्यूसर और बेवॉच ऐक्टर ड्‌वेन जॉनसन द रॉक लिस्ट में नंबर एक पर हैं । ड्‌वेन जॉनसन के बाद अवेंजर्स स्टार क्रिस हेम्सवर्थ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर का नाम शामिल है । द रॉक ने १ जून २०१८ से लेकर १ जून २०१९ के बीच ८९.४ मिलियन डॉलर यानी ६,४०.५ करोड़ रुपये कमाए हैं । ड्‌वेन को उनकी अगली फिल्म जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल के लिए २३.५ मिलियन डॉलर मिले हैं । साथ ही ड्‌वेन अपनी कई फ्रेंचाइजी फिल्मों से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं, जिसमें जुमांजीः वेलकम टू द जंगल शामिल हैं । रिपोट्‌र्स की मानें को, ऐक्टर को उनके शो एक एपिसोड के लिए लगभग ५ करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है । साथ ही अन्य रॉयल्टीज से भी उनकी काफी कमाई होती है ।

Related posts

નિર્માતા તરીકે જગ્ગા જાસુસ મારી છેલ્લી ફિલ્મ : રણબીર

aapnugujarat

રોબર્ટ પેટીન્સનને નવા ‘બેટમેન’ તરીકે પસંદ કરાયો

aapnugujarat

એમી જેક્શન ૫૪૩ કરોડની ફિલ્મને લઇ ઉત્સુક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1