Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

NCP के दो बड़े नेता शिवसेना में शामिल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 से पहले हवा का रुख भांप कर कांग्रेस और एनसीपी के कई नेता बीजेपी और शिवसेना में शामिल हो रहे हैं। बुधवार को कांग्रेस की विधायक निर्मला गावित और एनसीपी की पूर्व विधायक रश्मि बागल शिवसेना में शामिल हो गईं। इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे राधाकृष्ण विखे पाटील कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। फिलहाल, वो देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री भी है। अब्दुल सत्तार भी कांग्रेस का दामन छोड़ चुके हैं। 
मुंबई एनसीपी के अध्यक्ष सचिन अहिर हाल ही में पार्टी छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गए हैं। उनका शिवसेना में जाना एनसीपी के लिए एक बड़ा झटका था। पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर भी एनसीपी का साथ छोड़कर शिवसेना के झंडे तले चले गए। पूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा भी एनसीपी छोड़कर शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। एनसीपी की महिला विंग की प्रमुख चित्रा वाघ भी शिवसेना में शामिल हो चुकी हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में एनसीपी के उम्मीदवार रहे धनराज महाले भी शिवसेना में शामिल हो चुके हैं।
महाले की एक तरह से शिवसेना में घर वापसी हुई है। इनके अलावा कई दिग्गज नेताओं के नाम की चर्चा है, जो कभी भी पार्टी छोड़कर शिवसेना-बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इनके जाने की अटकलों से कांग्रेस और एनसीपी के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।
किन नेताओं के पार्टी छोड़ने की अटकलें जोरों पर है
दिलीप सोबल – एनसीपी
बबनदादा शिंदे – एनसीपी
संजयमामा शिंदे – एनसीपी
विधायक अवधूत ठाकरे – एनसीपी
पूर्व मंत्री गुलाबराव देवकर – एनसीपी
विधायक ज्योति कालानी – एनसीपी

Related posts

राहुल ने मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष बनाया

aapnugujarat

એલપીજી બુકિંગના નિયમોમાં થશે ફેરફાર

editor

‘લાભના પદ’ મામલે ’આપ’ના ૨૦ ધારાસભ્યોને કોઇ રાહત નહિઃ ચૂંટણી પંચે અરજી ફગાવી દીધી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1