Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अफगान पर ट्रंप का यू-टर्न: बोले : नहीं होगी US सैनिकों की वापसी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अफगानिस्तान से पूरी तरह से अमेरिकी सैनिकों की वापसी नहीं होगी। अमेरिका को इस युद्ध ग्रस्त देश में ‘मौजूद’ रहना ही होगा। ट्रंप ने अपने ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, हमारे पास खुफिया जानकारी रहेंगी, और हमारा कोई न कोई वहां हमेशा मौजूद रहेगा।
ट्रंप अफगानिस्तान में तालिबान के साथ चल रही शांति वार्ता पर संवाददाताओं के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वह कई विकल्पों पर गौर करना चाहेंगे। एक विकल्प तो अभी चल ही रहा है। हम एक योजना के बारे में बात कर रहे हैं-मुझे नहीं पता कि मुझे यह योजना स्वीकार होगी या नहीं, हो सकता है कि वह उन्हें स्वीकार न हो। लेकिन हम बात कर रहे हैं।
हमारी अच्छी बातचीत चल रही है और हम देखेंगे कि क्या होता है। अन्य राष्ट्रपतियों ने जो किया है, यह उससे ज्यादा है। ट्रंप ने अफगानिस्तान से पूरी तरह से अमेरिकी सैनिकों की वापसी से इंकार करते हुए कहा, हमने संख्या कम की है। हम अपने कुछ सैनिकों को वापस ला रहे हैं। लेकिन हमें वहां अपनी उपस्थिति रखनी होगी।

Related posts

ન્યૂઝીલેન્ડમા ભારતથી આવતાં લોકોની એન્ટ્રી પર રોક

editor

India should lift “inhuman curfew” in J&K, release all “political prisoners” : Imran in UN

aapnugujarat

દક્ષિણ અફઘાનિસ્તાનમાં આત્મઘાતી હુમલો : ૩૦નાં મોત, ૭૦થી વધુ ઘાયલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1