Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दक्षिण गुजरात में सबसे ज्यादा ८९.३९% बारिश

मानसून की ऋतु में राज्य में हो रही सर्वत्र बारिश की वजह से अभी तक में यानी कि ६ अगस्त-२०१९ सुबह में ८ बजे की स्थिति तक औसत ६२.६० फीसदी बारिश हुई । जिसकी वजह से राज्य की कुल २०४ जलाशयों में से ३७ जलाशय २५ से ५० फीसदी के बीच भर गया है । जबकि ९ जलाशय भर गये है । ८ जलाशय ७० से १०० फीसदी तथा १८ जलाशय ५० से ७० फीसदी के बीच भर गया है । सरदार सरोवर जलाशय कुल संग्रहशक्ति के ६६.७७ फीसदी भर गया है । अभी तक में राज्य में दक्षिण गुजरात में सबसे ज्यादा ८९.३९ फीसदी बारिश हुई है यह राज्य के जल संसाधन विभाग, गांधीनगर द्वारा मिले रिपोर्ट में बताया गया है । राज्य में हाल में १००० क्युसेक तथा इसके ज्यादा पानी की मात्रा वाले जलाशयों में सरदार सरोवर में १,१६,३९८, उकाई में ९८,०९८, दमणगंगा में ४१,९१८, कडाणा में १८,०५५, करजण में १५,८६६, सुखी में ७,७९८, पानम में २,८६२, डोसवाडा में २१०८, झूज में १,९१५, केलिया में १,७१८ और वाणाकबोरी में ११०० क्युसेक शामिल है । उत्तर गुजरात के १५ जलाशयों में १६.३२ फीसदी, मध्य गुजरात के १७ जलाशयों में ५२.५० फीसदी, दक्षिण गुजरात के १३ जलाशयों में ३९.३८ फीसदी, कच्छ के २० जलाशयों में १८.६४ फीसदी और सौराष्ट्र के १३९ जलाशयों में २०.१७ इस तरह राज्य में कुल -२०४ जलाशयों में फिलहाल संग्रहित पानी का कुल जत्था ४०.४६ फीसदी यानी कि २,२५,२५७.०८ मीटर घन फीट पानी का जत्था संग्रहित है यह राज्य के जल संसाधन विभाग की सूची में बताया गया है ।

Related posts

મહેસાણામાં કોવિડ વેક્સિનેશન માટેની પાંચ સ્થળોએ યોજાયેલ ડ્રાયરન સફળ

editor

જનવિકલ્પ પક્ષના એક પણ ઉમેદવારે ઉમેદવારી ન કરી

aapnugujarat

નરેન્દ્ર પટેલે ભાજપ નેતાઓ સામે કોર્ટમાં કરેલી ફરિયાદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1