Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

काबुल के वेडिंग हॉल में विस्फोट, ६३ लोगों की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार देर रात हुए बड़े आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम ६३ लोगों की मौत हो गई । इसके अलावा १८२ लोग जख्मी हुए हैं । सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । टोलो न्यूज ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि यह विस्फोट पश्चिम काबुल के एक वेडिंग हॉल में हुआ । इस समारोह में एक हजार से ज्यादा मेहमान उपस्थित थे । मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है । मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा बाद में जारी किया जाएगा । अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक, घटना शनिवार रात स्थानीय समय के अनुसार १०.४० (भारतीय समयानुसार रात ११.४०) बजे की है । गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि अभी इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि इस धमाके के पीछे की क्या वजह है । इस इलाके में अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के लोग काफी संख्या में रहते हैं । नुसरत रहीमी ने बताया कि हमलावर ने समारोह के दौरान उपस्थित लोगों के बीच विस्फोट कर दिया । यह विस्फोट शादी के स्टेज के पास हुआ जहां म्यूजिशियन उपस्थित थे । एक प्रत्यक्षदर्शी का दावा है कि हमले में कई बच्चे भी मारे गए हैं । एक चश्मदीद ने बताया कि विस्फोट के बाद वेडिंग हॉल में अफरातफरी और चीख पुकार मच गई । काबुल में इसी महीने यह दूसरा हमला है । ८ अगस्त को हुए धमाके में १४ लोग मारे गए थे जबकि १४५ घायल हुए थे । पश्चिमी इलाके में अफगान सुरक्षाकर्मियों को तालिबान ने अपना निशाना बनाया था । इसके लिए कार का इस्तेमाल किया गया था । तालिबान और इस्लामिक स्टेट ग्रुप के आतंकी इस तरह के हमलों को अंजाम देते रहते हैं । अफगानिस्तान में इस साल २८ सितंबर को चुनाव होने हैं । इसे लेकर अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही वार्ता के साथ ही हिंसा बढ़ गई है । इस धमाके ने अफगानिस्तान की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से बहाल हुई शांति फिर छीन ली है । वेडिंग हॉल में बम विस्फोट की घटना को अफगानिस्तान का इस साल का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है ।

Related posts

तेल रिफाईनरी हमले के बाद सऊदी अरब US नीत गठबंधन में शामिल

aapnugujarat

અમેરિકાના વિઝા માટેનો વેઈટિંગ પીરિયડ ઘટાડવા નવા સેન્ટરો ખોલાશે

aapnugujarat

પાકિસ્તાનમાં હાહાકાર, કેળા અને દ્રાક્ષના ભાવ આસમાને પહોંચ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1