Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दक्षिण पश्चिम मॉनसुन की आगेकुच आज भी जारी

दक्षिण पश्चिम मॉनसुन दक्षिण गुजरात में विभिन्न हिस्सों में आगेकूच कर रहा होने की रिपोर्ट मिली हैं । आज भी गुजरात प्रदेश, सौराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश का माहौल देखने मिला हैं । हालांकि गत दिन की तुलना में आज काफी कम जगहों पर बारिश दर्ज की गई हैं । दूसरी तरफ अहमदाबाद शहर में भी आंशिक बादलछाया मौसम देखने मिला हैं । मौसम विभाग द्वारा शहर के लिए चेतावनी में कहा गया हैं कि बिजली के कड़ाकों के साथ शहर में बारिश हो सकती हैं । राज्य के दक्षिण गुजरात, दमण, दादरानगर हवेली में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई हैं । आज अहमदाबाद में अधिकत्तम तापमान ३९.८ डिग्री दर्ज हुआ हैं जबकि डिसा और गांधीनगर में फिर से तापमान ४१ डिग्री तक पहुंच गया हैं । तीव्र गर्मी के बीच बरसाती माहौल से तंत्र द्वारा दिए गए आंकड़े अनुसार बिमारियों में भी वृद्धि दर्ज की गई हैं । आज राज्य के अधिकत्तर इलाकों में बारिश नहीं हुई हैं । हालांकि अमरेली के कुछ हिस्सों में तथा राजकोट में हल्की बारिश दर्ज की गई हैं । बड़ौदा में भी पिछले २४ घंटे में हल्दी बारिश दर्ज हुई हैं . फिलहाल सूरत और अमरेली में भारी बारिश हुई थी । प्रिमॉनसुन बारिश के बीच दक्षिण पश्चिम मॉनसुन आगेकुच कर रहा हैं । सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश का माहौल जारी रहा हैं । तब दूसरी तरफ अहमदाबाद शहर में बारिश नहीं हुई हैं । शहर में फिलहाल तीव्र गर्मी के कारण लोग परेशान दिखाई दे रहे थे । तीव्र गर्मी और बारिश दोनों होने पर विभिन्न बिमारियों के केस में वृद्धि हुई हैं । तीव्र गर्मी के बीच अहमदाबाद शहर में फूड पोइजनींग की घटनाओं मंे भी वृद्धि दर्ज की गई हैं । जनता भी सतर्क हो रही हैं । काम के अलावा दोपहर के समय कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा हैं । हिट स्ट्रोक के कारण हाल ही में कई लोगों को असर हुई थी । अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा तापमान कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं । साथ ही एसी, पंखे, कूलर तथा छास, शीतल पेय, शरबत, आईस्क्रीम समेत की खाद्यचीजों द्वारा ठंडक प्राप्त करने का प्रयास किया गया । दोपहर के समय अधिक गर्मी दर्ज की गई हैं । इसके साथ ही छोटे बच्चे, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा जा रहा है१ं । इमरजन्सी की स्थिति में १०८ का संपर्क करने की सूचना दी गई हैं । गर्मी और बारिश दोनों मौसम के कारण लोगो की परेशानी बढ़ी हैं । बारिश के माहौल के बाद फिर एक बार तापमान में वृद्धि होने की शुरुआत हो गई हैं ।

Related posts

मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट से जगह-जगह ट्राफिकजाम की समस्या बढ़ गई

aapnugujarat

President of India approves appointment of 3 advocates as judges of Gujarat HC

editor

हड्डियां गलाएं मोदी वाले बयान पर राहुल गांधी कहें तब भी माफी नहीं मांगूंगा : मेवाणी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1