Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 561 अंक लुढ़का और निफ्टी 168 के स्तर पर

भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 561.98 अंक यानी 1.50 फीसदी गिरकर 37,019.93 पर और निफ्टी 168.10 अंक यानी 1.51 फीसदी गिरकर 10,941.55 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 104.92 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरकर 37,476.99 पर और निफ्टी 32.20 अंक यानी 0.29 फीसदी गिरकर 11,077.45 पर खुला।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी गिरकर और मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.09 फीसदी की गिरावटत दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 319 अंक गिरकर 28112 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। लेकिन SGX NIFTY में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। जापान का बाजार निक्केई 244.31 अंक यानी 1.18 फीसदी टूटकर 20,440.51 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 36.50 अंक यानि 0.33 फीसदी की मजबूती के साथ 11,126.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.89 फीसदी और हैंगसेंग 355.55 अंक यानी 1.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,469.17 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Related posts

તમામ મોદી ચોરના નિવેદન બાદ રાહુલને બ્રિટન કોર્ટમાં ખેંચી જવા લલિત મોદીની ચિમકી

aapnugujarat

भारी नकदी संकट से जुझ रहा देश का दुरसंचार उद्योग : रिलायन्स कम्युनिकेशंस

aapnugujarat

વિમાનની જેમ વિન્ડો સીટ માટે રેલ્વેમાં વધુ ભાડુ હશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1