Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पीछे नहीं हट सकता पाक. : कैप्टन अमरिंदर सिंह

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान द्वारा इस्लामाबाद में बुलाई गई बैठक पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर पर दोनों देश काफी आगे बढ़ चुके हैं। इसका काम लगभग अंतिम चरण में है। ऐसे में पाकिस्तान कॉरिडोर को लेकर पीछे नहीं हट सकता है। पाकिस्तान ने कॉरिडोर को लेकर भारत के प्रतिनिधि को बैठक के लिए बुलाया है। कैप्टन ने यह चिंता तब व्यक्त की है जब पाकिस्तान ने पंज-आब बस सेवा को भी बंद कर दिया है। कैप्टन ने कहा कि यह कॉरिडोर सिख भाईचारे के लिए धार्मिक तौर पर सबसे अधिक महत्व रखता है। 
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पवित्र मौके को केवल तीन महीनों का समय बाकी है। इस समय प्रोजेक्ट के विकास की रफ्तार धीमी होना ठीक नहींं हैैै। कहा ऐसे किसी कदम से सिख भाईचारे की की भावनाओं को ठेस पहुँचेगी। भारत के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंधों का दर्जा घटाने के फ़ैसले के मद्देनज़र पाकिस्तान की तरफ से अटारी-वाघा सीमा पर व्यापार रुकने के मुद्दे पर कैप्टन ने कहा कि राजनीतिक चिंताओं से किसी भी फ़ैसले के साथ घेरा नहीं जाना चाहिए। यह दोनों तरफ के लोगों के लिए हानिकारक सिद्ध होगा। कश्मीर को भारत का अंदरूनी मामला बताते मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को इस मुद्दे को दोनों मुल्कों के बीच कूटनीतिक और व्यापारिक रिश्तों के साथ नहीं जोड़ना चाहिए।

Related posts

Rajyavardhan Singh Rathore seems to be cut out for Rajasthan BJP chief !

aapnugujarat

મુંબઇ ફુટ ઓવરબ્રિજ દુર્ઘટના : એફઆઇઆર દાખલ કરી તપાસ જારી

aapnugujarat

સોશિયલ મિડિયા પર ભારત બંધને લઇને કોઇ અસર નહીં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1