Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नरेंद्र मोदी और शाह ने हमारी उत्तरी सीमा पर एक फलस्तीन तैयार कर दिया है : अय्यर

आर्टिकल 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है। अमेरिका, रूस, इजरायल और म्यांमार जैसे देश इस फैसले को भारत का आंतरिक मामला बता चुके हैं वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष में बैठी कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जिनसे न केवल सरकार के प्रयासों को झटका लग सकता है बल्कि देश के अंदर सांप्रदायिक सद्भाव भी खतरे में पड़ सकता है। अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने एक अखबार में लेख लिखकर दावा किया है कि कश्मीर, भारत के लिए फलस्तीन बनने जा रहा है। 
अ लॉन्ग नाइट इन द वैली (घाटी की लंबी रात) शीर्षक से लिखे लेख में अय्यर ने कहा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने हमारी उत्तरी सीमा पर एक फलस्तीन तैयार कर दिया है। …इसके लिए उन्होंने 400 स्थानीय नेताओं को हिरासत में रखा है। अय्यर का कहना है कि कश्मीरियों के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। राज्य में आत्माहीन नीति-निर्देशक तत्व लागू किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मशहूर आया राम गया राम को कश्मीर के ‘लोगों की आवाज’ के रूप में प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया, 70 लाख कश्मीरियों पर दमन क्यों हो रहा है, अगर उन्हें वास्तव में ‘तीन परिवारों’ की जकड़ से मुक्त किया जा रहा है?

Related posts

उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

aapnugujarat

બેંચમાર્ક ઇન્ડેક્સ રેકોર્ડ ઉંચી સપાટી ઉપર : ખુશીનું મોજુ

aapnugujarat

લોકસભા ચૂંટણી લડવાનો અમરસિંહે ઇનકાર કર્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1