Aapnu Gujarat
રમતગમત

धोनी स्वतंत्रता दिवस पर फहरा सकते हैं लेह में तिरंगा

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लद्दाख के लेह में तिरंगा फहरा सकते है । भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके धोनी इस समय टेरिटोरियल आर्मी के साथ जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर है । धोनी ने टेरिटोरियल आर्मी में काम करने के लिए क्रिकेट से दो महीने का आराम ले रखा है । उन्होंने ३० जुलाई को ड्यूटी संभाली थी और वे १५ अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ लेह में रहेंगे । सेना के एक अधिकारी ने कहा, धोनी भारतीय सेना के ब्रैंड एंबेसडर है । वह अपनी यूनिट के सदस्यों को प्रेरित करने में लगे हुए है और अक्सर सैनिकों के साथ फुटबॉल और वॉलिबॉल खेल रहे है । वह कोर के साथ अभ्यास भी कर रहे है । वह १५ अगस्त तक घाटी में तब तक रहेंगे । हालांकि अधिकारी ने यह नहीं बताया कि धोनी १५ अगस्त को किस स्थान पर तिरंगा फहराएंगे । धोनी १०६ टेरिटोरियल आर्मी बटालियन पैरा कमांडो यूनिट में तैनात है । उनके बारे में ऐसी भी खबरें आई थीं कि उनकी तैनाती घाटी के अवंतीपोरा में हुई है । इस दौरान वह पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी भी करेंगे । बताया जा रहा था कि धोनी कुल १९ किलो वजन लेकर पेट्रोलिंग करेंगे । इसमें उनकी वर्दी, एके ४७ और सामान का वजन शामिल है । उल्लेखनीय है कि धोनी ने पहले ही बता दिया था कि वह वेस्ट इंडीज दौरे पर टीम के साथ नहीं जाएंगे ।

Related posts

ફીફા વર્લ્ડ કપમાં ક્વાર્ટર ફાઇનલ મેચોને લઇ તૈયારી

aapnugujarat

આ શું ! લાઝિઓના પેટ્રિકે વિરોધી ટીમના ફૂટબોલરને દાંત વડે બચકુ ભર્યું

editor

मार्करम टेस्ट से बाहर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1