Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वडोदरा से कम से कम २२ मगरमच्छों को बचाया गया

वडोदरा शहर और जिले के विभिन्न हिस्सों के आवासीय क्षेत्रों से कम से कम २२ मगरमच्छों को बचाया गया है । गुजरात वन विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी । पिछले सप्ताह जिले में भारी बारिश के बाद विश्वामित्री नदी और इसकी सहायक धधार का जलस्तर बढ़ गया था जिसके बाद मगरमच्छ बहकर शहर और जिले के आवासीय क्षेत्रों में आ गए । विश्वामित्री नदी शहर के मध्य से होकर बहती है । बाढ़ का पानी घटने के बाद वन विभाग ने मगरमच्छों को बचाकर दोबारा उन्हें नदियों में छोड़ा । वडोदरा की रेंज वन अधिकारी निधी देव ने बताया, शहर के विभिन्न स्थानों से पिछले सप्ताह बुधवार और बृहस्पतिवार को १५ मगरमच्छों को बचाया गया ।उन्होंने कहा कि पानी घटने के बाद पिछले पांच दिनों में वाहगोडिया और पाड्रा शहर और इटोलो से सात मगरमच्छों को बचाया गया ।

Related posts

SC rejects Asaram Bapu’s bail plea for Sexual assault case in Gujarat

aapnugujarat

रथयात्रा में महत्वपुर्ण भूमिका निभाएंगे अहमदाबाद होमगार्ड

aapnugujarat

शहर में लिए गये गाय के दूध, घी के सेम्पल सबस्टान्डर्ड

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1