Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में ९० हजार लोगों ने ईमेमो का ४५ करोड़ अदा ही नहीं किया

अहमदाबाद में ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को आरटीओ ने ईमेमो भेजकर उसकी अदायगी के आदेश दिए हैं । इसके बावजूद इन ९० हजार लोगों ने जुर्माना का ४५ करोड़ रुपये अदा नहीं किया । आरटीओ ने इन वाहन मालिकों के खिलाफ कदम उठाते हुए इनके विभागीय कार्य स्थगित कर दिए हैं । आरटीओ अधिकारी एसपी मुनिया ने बताया कि अहमदाबाद शहर में चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है । यहां से गुजरने वाले यात्रियों द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें ईमेमो देकर जुर्माना अदा करने के लिए कहा जाता है । वाहन चालकों को यह रकम संबंधित पुलिस स्टेशन या फिर ऑनलाइन भरना होता है । फिर भी शहर के ९० हजार लोगों ने ईमेमो के चार करोड़ रुपये अदा ही नहीं किए । उन्होंने बताया कि इन वाहन मालिकों का रिकार्ड रखा गया है । अब इनके आरटीओ संबंधित कार्य नहीं किए जाएंगे ।
अहमदाबाद शहर ट्रैफिक पुलिस ने नियम भंग करने वाले वाहन चालकों के वाहन भी डिटेन किए हैं । कुल ३५५ वाहन चालकों से ५० लाख रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है । कुल २१९ वाहन चालकों का लाइसेंस तीन से छह माह के लिए निरस्त कर दिए गए हैं । वहीं, ३६ वाहन चालकों के लाइसेंस स्थायी तौर पर निरस्त कर दिए गए हैं ।

Related posts

જલ્દી જ શરૂ થશે સુરતમાં મેટ્રો ટ્રેનની કામગીરી

editor

મોટી રાજસ્થલીમા ૧૦૦૮ પીપળનું રોપણ કરાયુ

editor

જનવિકલ્પ પક્ષના એક પણ ઉમેદવારે ઉમેદવારી ન કરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1