Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बाढ़ के कहर बाद वडोदरा में महामारी बेकाबू हो गई

वडोदरा में मेघतांडव और बाढ़ के कहर बाद अब नमी वाले वातावरण में महामारी बेकाबू बन गई है । विशेष करके स्वाइन फ्लू के गंभीर केस सामने आ रहे है । वडोदरा शहर की निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू के दो संदिग्ध मरीजों के ब्लड के सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है । जिसमें दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । दोनों मरीजों को फिलहाल निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है । वडोदरा शहर के छाणी क्षेत्र में रहते ७५ वर्ष की बुजुर्ग को सर्दी, खांसी की बीमारी नहीं ठीक होने पर स्थानीय निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । चिकित्सकों द्वारा बुजुर्ग लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मालूम होने पर ब्लड के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है । इसी अनुसार वाडी क्षेत्र की ३० वर्षीय युवती को मांजलपुर की अस्पताल में भर्ती कराई गई थी । इसमें भी स्वाइन फ्लू के लक्षण मालूम होने पर ब्लड के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया । निजी अस्पताल में भर्ती यह दोनों मरीज के स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनको स्वाइन फ्लू का उपचार किया जा रहा है । स्वाइन फ्लू के केस सामने आने पर प्रशासन अब और सक्रिय हो गया है । उल्लेखनीय है कि, अगस्त महीने की शुरूआत के साथ वडोदरा शहर में स्वाइन फ्लू की शुरूआत होने पर प्रशासन अब सतर्कता और स्वास्थ्य संबंधित कदम उठाना शुरू कर दिया है फिर भी पूरे वडोदरा में महामारी फैल रही है । स्वाइन फ्लू के अलावा बुखार, मलेरिया, वाइरल, उल्टी-दस्त सहित के बीमारी के कई केस सामने आ रहे है । गत अप्रैल से अभी तक में संदिग्ध स्वाइन फ्लू के कराये गये टेस्ट में १४ मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । फिलहाल में नमी वाला वातावरण होने से स्वाइन फ्लू के मरीजों में वृद्धि होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है । अब प्रशासन भी स्वाइन फ्लू फैले इसके पहले अलर्ट हो गया है और महामारी को नियंत्रण में लेने के लिए सतर्कता के कदम उठाये जा रहे हैं ।

Related posts

राज बब्बर, रणजीत सुरजेवाला आज कांग्रेस के प्रचार के लिए गुजरात में

aapnugujarat

કોરોના દર્દીને રિક્ષામાં ઓક્સિજન અપાઈ રહ્યો છે

editor

સીએમ રૂપાણીએ ભાડભૂત યોજનાનો પ્રારંભ કરાવ્યો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1