Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में लिए गये गाय के दूध, घी के सेम्पल सबस्टान्डर्ड

दीपावली के त्यौहार को अब कुछ ही दिन बाकी रहे है ऐसे समय में अहमदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लिए गये गाय के दूध के अलावा घी के सेम्पल सहित कुल नौ सेम्पल सितम्बर महीने में अप्रमाणित जारी किया गया है । जबकि आश्चर्यजनक तरीके से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लिए गए काजु कतरी के सेम्पल प्रमाणित जारी किया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हेल्थ विभाग द्वारा विभिन्न चीजों के फूड सेम्पल लेकर इसे पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिया जाता है । इस दौरान फूड सेफ्टी एक्ट-२००६ के तहत १० अक्टूबर तक में अहमदाबाद शहर मए भेजा जाता है । जिसमें से ६६ सेम्पल मिसब्रान्डेड, ६७ सबस्टान्डर्ड और चार अनसेफ इस तरह कुल मिलाकर १३७ सेम्पल अप्रमाणित जारी किया गया है । दूसरी तरफ त्यौहारों को ध्यान में लेकर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हेल्थ विभाग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक सप्ताह में जांच करके कुल ६६ स्थलों से शंकास्पद सेम्पल लेकर इसे जांच के लिए लेबोरेटरी में भेजा गया है । इसके अलावा ८० इकाई को नोटिस भेजा गया है । कुल मिलाकर जांच के समय ३७० किलोग्राम गैरस्वास्थ्यप्रद जत्थे को नष्ट किया गया है । अहमदाबाद शहर में पूरा हुआ सितम्बर महीने में लिए गये सेम्पलों में से गाय का दूध के अलावा घी सहित आदि के कुल नौ सेम्पल अप्रमाणित जारी किया गया है । इसके साथ आश्चर्यजनक तरीके से अहमदाबाद शहर के छह स्थलों से लिए गये काजु कतरी के सेम्पल प्रमाणित जारी किया गया है । जिसमें महालक्ष्मी चवाणा कृष्णनगर और ईसनपुर, हितेश स्वीट, वासणा, पालीवाल, डीकेबीन, अचरतलाल फूवारा, श्रीजी डेयरी, मणिनगर भी शामिल है ।

Related posts

પોલીસ હેડક્વાર્ટરની પ્રિઝનર વાનમાંથી ડીઝલ ચોરીનું કાંડ

aapnugujarat

તાલાલાના ધારાસભ્ય દ્વારા ગૌ સારવાર કેન્દ્ર શરુ કરાયુ

editor

અમદાવાદની યુવતીને વિધર્મી યુવક સાથે પ્રેમલગ્ન ભારે પડ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1