Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में तीन दिन में ४४ करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन

राज्य विधानसभा का सामान्य चुनाव अब किसी भी समय में हो सकता है इस परिस्थिति में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के सत्ताधीश पार्टी द्वारा आचारसंहिता लागू हो उसके पहले विभिन्न प्रोजेक्टों के लोकार्पण और भूमिपूजन शुरू किए गए हैं जिसकी वजह से तीन दिन में ४४ करोड़ के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबहन पटेल द्वारा चाणक्यपुरी में १३.७३ करोड़ के खर्च से २० लाख गेलन की क्षमतावाला नये वोटर डिस्ट्रीब्युशन स्टेशन का लोकार्पण किया गया है । इसके अलावा गोता-गोधावी नहर के समानांतर दोनों तरफ रास्ते बनाने के लिए १४.४८ करोड़ के प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया गया था । मंगलवार को कुल ४४ करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है । मेयर गौतम शाह ने एक प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, आगामी तीन दिन में बुधवार को माणेकचौक से सुरदास शेठ की पोल तक के रास्ते को पी. खरसाणी मार्ग नामाभिधान, रामोल हाथीजण वोर्ड में सताधार सोसायटी के पास २६ लाख रुपये के खर्च से किया गया बगीचे का लोकार्पण, इन्द्रपुरी वोर्ड में दो करोड़ रुपये के अलावा रकम से रिपेरिंग हुई स्कूल के मकान का लोकार्पण, ईसनपुर वोर्ड के बसस्टेन्ड वाला चौक को स्वतंत्रता सेनानी गोविंद पटेल चौक नाम देने के अलावा देवकेसल प्लोट में १० लाख के खर्च से सीनियर सीटीजन पार्क का लोकार्पण किया जाएगा । १२ तारीख को सरदारनगर में जीमनेशीयम, भद्रेश्वर में गार्डन, राधे बंगला के पास गार्डन के अलावा आंबावाडी सर्कल से एयरपोर्ट तक के मार्ग को नाम दिया जाएगा । १३ तारीख को वासणा वोर्ड में गार्डन का लोकार्पण, एनआईडी पीछे के मार्ग का नामाभिधान आयोजित किया जाएगा । इसके अलावा शहर में १२ तथा १३ अक्टूबर को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया जाएगा ।

 

Related posts

ભાજપ નવેમ્બરના છેલ્લા સપ્તાહથી વધુ આક્રમક પ્રચાર શરૂ કરશે

aapnugujarat

BRTSના કોરિડોરના ૪૦૦ ચાર રસ્તા અને સર્કલ જોખમી

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લા કલેક્ટરશ્રી આર.એસ. નિનામાના અધ્યક્ષપદે તા. ૧૭ મી એ જિલ્લા સંકલન-સહ-ફરિયાદ નિવારણ સમિતિની બેઠક મળશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1