Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अब भद्र प्लाजा को नया स्वरुप देने तंत्र का एक ओर अभियान

अहमदाबाद शहर की मध्य में स्थित भद्र के एतिहासिक किले को कलर कर नई पहचान देने के बाद अब म्युनसिपल तंत्र और पुरातत्व विभाग द्वारा भद्र प्लाजा को नया स्वरुप देने के लिए एक प्रयास अभियान के रुप में कवायद शुरु की गई हैं । मिली जानकारी के अनुसार अहमद शाह बादशाह द्वारा अहमदाबाद शहर की रचना के समय बनाए गए भद्र के एतिहासिक किले में पुरातत्व विभाग द्वारा कलरकाम कर असली पहचान देने का प्रयास किया गया हैं। इसके साथ ही भद्र किले में प्रवेश के लिए मुख्य दरवाजों का सालों से मरम्मत नहीं हुआ था जिसके कारण वह क्षतिग्रस्त हो गए थे । इन दरवाजो को सूरत के कारीगरों द्वारा मरम्मत करवाकर ओर मजबूत किया गया । सूरत के कारीगरों द्वारा वलसाडी लड़के का इस्तेमाल कर पांच महीने में इस दरवाजे को असली पहचान दी गई हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भद्र किले की इस दरवाजे की डिजाइन के लिए निकट में स्थित भद्रकाली मंदिर के दरवाजे की डिजाइन की मदद ली गई थी । अहमदाबाद शहर को विश्व के श्रेष्ठ हेरीटेज सीटी के तौर पर घोषित करने के निर्णय के बाद आगामी महीने में पोलेन्ड में मिलने वाली युनेस्को की खास बैठक में घोषणा की जाएगी । इससे पहले पुरातत्व विभाग और म्युनिसिपल हेरीटेज विभाग द्वारा भद्र किले तथा दरवाजे को मूल स्वरुप में लाने का प्रयास किया गया हैं। दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि पिछले साल अहमदाबाद शहर में विभिन्न हेरिटेज मोन्युमेन्टर की मुलाकात ली गई थी । उस समय म्युनिसिपल के हेरिटेज विभाग को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए थे । उसके बाद यह कार्य किया गया ।

Related posts

विशाला के पास वाटर लाइन के कामकाज के दौरान गिरने से दो की मौत

aapnugujarat

શહેરા તાલુકાના ટેક્નોસેવી શિક્ષકોની તાલીમ યોજાઈ

editor

ભાવનગર નગર પ્રાથમિક શિક્ષણ સમિતિના ચેરમેન તરીકે  શિશિર ત્રિવેદીની નિયુક્તિ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1