Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

इस वित्त वर्ष में पावर सरप्लस बन सकता हैं भारत

भारत इस वित्त वर्ष में ही पावर सरप्लस देश बन सकता है । अप्रैल की बात करे तो देश में उर्जा की कमी और पीक घंटो में बिजली घाटा १ प्रतिशत से भी कम है । कई राज्यो में अप्रैल में बीजली घाटा जीरो रहा । यह जानकारी केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने जारी की है । प्राधिकरण के डेटा के मुताबिक, अप्रैल महीने में उर्जा की कमी ०.५ प्रतिशत रही । पिछले साल अप्रैल में यह १.४ प्रतिशत थी । सेंट्रल इलेक्ट्रिसीटी अथोरिटी के मुताबिक, अप्रैल में उर्जा की कमी देश के पश्विमी भागो में ०.१ प्रतिशत थी । वहीं उत्तर पूर्वी भागो में यह कमी ४.५ प्रतिशत थी और उत्तरी भागो में यह १.५ प्रतिशत रही । उर्जा मंत्रालय से जारी डेटा से पत्ता चला कि कई राज्यो में उर्जा की कमी न के बराबर है और पीक घंटो में उर्जा घाटा भी नहीं है । ये राज्य है । छत्तीसगढ, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक मध्य प्रदेश ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा और पश्विम बंगाल । केंद्र पर शासन कर रही बीजेपी अब युपी में भी सरकार बना चुकी है । युपी में उर्जा की कमी अप्रैल में १ प्रतिशत रही । अप्रैल २०१६ में यह १४ प्रतिशत थी । केंद्रीय विद्युत प्रधिकरण की लोड जेनरेशन बैलेंसिग रिपोर्ट के मुताबिक भारत २०१७-१८ में पावर सरप्लस देश बन जाएगा ।

Related posts

कंपनी वृद्धि के सही रास्ते पर, स्थिरता का सवाल नहीं है : इन्फोसिस चेयरमैन

aapnugujarat

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.21 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

aapnugujarat

जेपी इंफ्रा को दिवालिया घोषित करने पर सुप्रीम ने लगाई रोक

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1