Aapnu Gujarat
રમતગમત

टेस्ट की पिच पर विराट से तेज दौड़ रहे हैं स्मिथ : लैंगर

इंग्लैंड में खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह पिछड़ने के बाद स्टीव स्मिथ की बदौलत न सिर्फ टेस्ट में वापसी की बल्कि इस टेस्ट को 251 रन के विशाल अंतर से अपने नाम भी कर लिया। स्टीव स्मिथ ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया के इस भरोसेमंद बल्लेबाज की परफॉर्मेंस से कोच जस्टिन लैंगर बेहद प्रभावित हैं। लैंगर मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ विराट कोहली के साथ दुनिया के बेस्ट बैट्समैन हैं। स्टीव स्मिथ के क्रिकेट करियर को जरा पीछे मुड़कर देखें तो उनकी बल्लेबाजी और भी खास हो जाती है, जब यह पता चले कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर लेग स्पिनर की थी। लैंगर ने कहा, वह (स्मिथ) जब पहली बार आए थे, तो लेग स्पिनर (जानकार मानते थे) थे… मुझे भी यह भरोसा नहीं था कि यह लड़का टेस्ट क्रिकेट में बहुत आगे जाएगा। लेकिन फिर वह आगे गए और उन्होंने तय किया, अब मैं लेग स्पिन बनना नहीं चाहता, मुझे दुनिया का बेस्ट बैट्समैन बनना है। 
लैंगर कहते हैं, इसके बाद उन्होंने खुद को बदला और आज वह विराट कोहली के साथ दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में हैं। उन्हें इसका पूरा श्रेय जाना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के इस कोच ने कहा, ‘पिछले समर के दौरान मैंने कहा था कि मैंने जिन क्रिकेटरों को देखा है उनमें विराट कोहली दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी हैं। लेकिन स्मिथ की यह पारी बिल्कुल एक अलग स्तर की है। स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के टेस्ट आंकड़ों पर गौर करें, तो स्मिथ हर मामले में विराट से आगे दिखते हैं। इन दिनों ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष पर हैं, जबकि स्टीव स्मिथ की इस पारी ने उन्हें टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। बर्मिंगम टेस्ट में शानदार खेल दिखाने वाले स्टीव स्मिथ ने टेस्ट रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ ने बॉल टैंपरिंग में दोषी पाए जाने के बाद एक साल का प्रतिबंध झेलकर टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने बर्मिंगम टेस्ट की पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन की बहुमूल्य पारियां कर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम रोल निभाया। लैंगर ने कहा कि स्मिथ की यह पारी दर्शाती है कि मानसिक तौर पर वह कितने मजबूत हैं और एक महान खिलाड़ी सभी गुण उनमें विद्यमान हैं।

Related posts

રિદ્ધિમાન સહા વિકેટકિપીંગની સાથે સાથે બેટિંગમાં પણ પાવરફુલ : કોહલી

aapnugujarat

ભારતીય ક્રિકેટ ખતરામાં, મી ટૂથી બોર્ડની આબરૂના કાંકરા થયા : ગાંગુલી

aapnugujarat

सौरभ गांगुली की मां बीमार, नहीं लेंगे MCC की मीटिंग में हिस्सा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1