Aapnu Gujarat
રમતગમત

रवि शास्त्री ही बने रह सकते हैं के कोच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस महीने में टीम इंडिया के कोच का चयन करेगा । बोर्ड ने कपिल देव की अध्यक्षता वाली ३ सदस्यीय सलाहकार समिति को नया कोच चुनने की यह जिम्मेदारी सौंपी है । वर्तमान कोच रवि शास्त्री को कोच चयन के लिए होने वाले इंटरव्यू में सीधे एंट्री मिली है । सूत्रों की माने तो वर्तमान कोच रवि शास्त्री ही टीम इंया के कोच बने रह सकते हैं । उन्हें अगले दों सालों तक अपने कार्यकाल का एक्सटेंशन मिल सकता है । क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने और फिर कोच बने शास्त्री का कार्यकाल आगामी २०२० टी२० वर्ल्ड कप तक बढ़ाया जा सकता है । अब से लेकर २०२१ तक भारत को दो टी२० चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है, जिसमें वेस्ट इंडिज दौरे से ही टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो चुकी होगी । इसके बाद २०२० से आईसीसी की वनडे चैंपियनशिप की शुरुआत भी हो जाएगी । ऐसे में फिलहाल शास्त्री को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है कि वह टीम इंडिया के लिए आगे की रणनीति तैयार करे ।

Related posts

2023 विश्व कप तक खेलना मेरा लक्ष्य : फिंच

aapnugujarat

એન્ડરસનને હરાવી નડાલે યુએસ ઓપન તાજ જીત્યો

aapnugujarat

આઈસીસી ટેસ્ટ રેંકિંગમાં પુજારા ત્રીજા ક્રમાંક ઉપર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1