Aapnu Gujarat
રમતગમત

थाईलैंड ओपन बैडमिंटन : साल के पहले खिताब की तलाश में पीवी सिंधू

यह साल भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस सत्र में वह एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी हैं। इस सीजन का पहला खिताब तलाश रहीं पीवी सिंधु आज से शुरू हो रहे थाइलैंड ओपन बैडमिंटन अपने इस सूखे को समाप्त करने की कोशिश करेंगी। सिंधु को हाल ही में इंडोनेशिया और जापान ओपन के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन दोनों उनके खिताब के रास्ते में जापानी बैडमिंटन खिलाड़ी आकाने यामागुची आ गईं। इस टूर्नामेंट में सिंधू के अलावा भारत को सायना नेहवाल और पुरुष एकल में भारत के स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत से भी उम्मीद है।
थाईलैंड ओपन बैडमिटन टूर्नामेंट के पहले दौर में पीवी सिंधु को चीन की हान युए से भिड़ना हैं। युए से सिंधु का मुकाबला जापान ओपन के पहले दौर में भी हुआ था। वहां उन्होंने युए को आसानी से मात दी थी। चोट से उबर कर थाईलैंड ओपन में वापसी कर रही सायना नेहवाल से भी भारत को पदक की उम्मीद है। लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना ने चोट के कारण इंडोनेशिया ओपन और जापान ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था।

Related posts

હવે મેદાનમાં ઉતરવાની વધારે રાહ નથી જોઇ શકાતી : મયંક

editor

૨૫ વર્ષ બાદ પ્રથમ વાર ભારતે દ .આફ્રિકામાં વન-ડે શ્રેણી જીતી

aapnugujarat

વર્લ્ડ કપમાં વિજય શંકર ચોથા નંબર માટે પહેલી પસંદ : એમએસકે પ્રસાદ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1