Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

२००६ के बाद बाघों की संख्या दोगुनी होकर ३००० के करीब : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट २०१८ जारी की और कहा कि देश आज दुनिया में बाघों के लिये सबसे सुरक्षित और सबसे बड़े पर्यावास क्षेत्रों में से एक के रूप में उभर कर सामने आया है । रिपोर्ट के अनुसार, देश में बाघों की संख्या २००६ (रिपीट) २००६ में १४०० थी जो बढ़कर २०१९ में २९७७ हो गई है । मोदी ने कहा, आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि भारत करीब ३ हज़ार बाघों के साथ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित पर्यावास में से एक है । उन्होंने कहा कि विकास या पर्यावरण की चर्चा पुरानी है । हमें सहअस्तित्व को भी स्वीकारना होगा और सहयात्रा के महत्व को भी समझना होगा । प्रधानमंत्री ने कहा, मैं महसूस करता हूं कि विकास और पर्यावरण के बीच स्वस्थ संतुलन बनाना संभव है । हमारी नीति में, हमारे अर्थशास्त्र में, हमें संरक्षण के बारे में संवाद को बदलना होगा । उन्होंने कहा कि बीते पांच वषोर्ं में जहां देश में अगली पीढ़ी के आधारभूत ढांचे के लिए तेजी से कार्य हुआ है, वहीं भारत में वन क्षेत्र का दायरा भी बढ़ रहा है । देश में संरक्षित क्षेत्रों की संख्या में भी वृद्धि हुई है ।
मोदी ने कहा कि २०१४ में भारत में संरक्षित क्षेत्रों की संख्या ६९२ थी जो २०१९ में बढ़कर अब ८६० से ज्यादा हो गई है । साथ ही सामुदायिक संरक्षित क्षेत्रों की संख्या भी साल २०१४ के ४३ से बढ़कर अब सौ से ज्यादा हो गई है । प्रधानमंत्री ने कहा, मैं इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से यही कहूंगा कि जो कहानी एक था टाइगर के साथ शुरू होकर टाइगर जिंदा है तक पहुंची है, वो वहीं न रुके । केवल टाइगर जिंदा है, से काम नहीं चलेगा । बाघ संरक्षण से जुड़े जो प्रयास हैं उनका और विस्तार होना चाहिए, उनकी गति और तेज की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि नौ वर्ष पहले सेंट पीटर्सबर्ग में यह तय हुआ था कि २०२२ तक बाघों की आबादी को दोगुणा करने के लक्ष्य को हासिल किया जाए (रिपीट) जाए । भारत में हमने इस लक्ष्य को चार वर्ष पहले ही हासिल कर लिया । यही संकल्प से सिद्धि का शानदार उदाहरण है । मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत आर्थिक एवं पर्यावरण के दृष्टिकोण से समृद्ध होगा । भारत अधिक संख्या में सड़कें बनायेगा और देश में अधिक संख्या में स्वच्छ नदियां होंगी । भारत में अधिक रेल सम्पर्क होगा और अधिक संख्या में वृक्षों का दायरा बढ़ेगा ।

Related posts

ગેહલોત,કમલનાથ,ચિદમ્બરના પુત્ર મોહને કારણે પાર્ટીએ પરિણામ ભોગવવું પડ્યુ : રાહુલ ગાંધી

aapnugujarat

અન્ય દેશમાં રિફાઈન થયેલું ઓઈલ રશિયાનું ન કહી શકાય : જયશંકર

aapnugujarat

पाक-अफगान ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला : राहुल

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1