Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ०.७५ % तक घटाई ब्याज दर

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने पास इस समय कैश ज्यादा होने और ब्याज दरों में गिरावट का हवाला देते हुए अलग-अलग मच्योरिटी की डिपॉजिट्‌स पर ब्याज दर में कटौती की है । बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दरें १ अगस्त, २०१९ से लागू होंगी । एसबीआई ने सोमवार को बयान में कहा कि शॉर्ट टर्म की १७९ दिन की एफडी पर ब्याज दर में ०.५ से ०.७५ प्रतिशत की कटौती की गई है । इसी तरह लॉन्ग टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट पर रीटेल सेगमेंट में ब्याज दर में ०.२० और बल्क सेगमेंट में ०.३५ फीसदी की कटौती की गई है ।
देश के इस सबसे बड़े बैंक ने दो करोड़ रुपये और उससे ऊपर की डिपॉजिट पर भी ब्याज दर में कटौती की है । एसबीआई द्वारा डिपॉजिट पर ब्याज दरों का घटाया जाना एफडी निवेशकों के लिए बुरी खबर है । सरकार ने एनपीएस, किसान विकास पत्र और पीपीएफ जैसी छोटी बचत स्कीमों पर भी ब्याज दर घटा दी । जून में १० बेसिस पॉइंट्‌स की कटौती का ऐलान किया गया था । उधर, जून में आरबीआई द्वारा रीपो रेट में कटौती के बाद बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर घटाना शुरू कर दिया ।

Related posts

अनचाहे कॉल्स और मेसेज से लोगों को मिलेगी मुक्ति

aapnugujarat

कृष्णमूर्ति अरविंद नियुक्त होंगे नए मुख्य आर्थिक सलाहकार

aapnugujarat

मार्केट शेयर की रेस में पीछे छुटा रिलायंस का लाइफ ब्रैंड

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1