Aapnu Gujarat
રમતગમત

वेस्टइंडीज टूर : BCCI के दखल से शमी के वीजा को मिली मंजूरी

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल दाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के वीजा को अमेरिका द्वारा मंजूरी दिलाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को हस्तक्षेप करना पड़ा। घरेलू हिंसा का आरोप और पुलिस रिकॉर्ड होने के कारण अमेरिका ने पहले शमी के वीजा को मंजूरी नहीं दी जिसके कारण बीसीसीआई को हस्तक्षेप करना पड़ा। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पारिवारिक मामलों में पुलिस रिकॉर्ड होने कारण खिलाड़ी के वीजा को मंजूरी नहीं दी गई, लेकिन बोर्ड ने दूतावास को एक चिट्ठी लिखी जिसके बाद यह मामला साफ हो गया। 
अधिकारी ने कहा कि शमी और उनकी पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था जिसके कारण पुलिस सत्यापन में कुछ दिक्कतें पेश आईं, लेकिन बीसीसीआई ने दूतावास को चिट्ठी लिखी और मामला सुलझा लिया गया। पिछले साल मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद शुरू हुआ था। इस दौरान हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार जैसे संगीन आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि शमी ने हाल ही इंग्लैंड में आयोजित वनडे विश्व कप में जोरदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने एक मैच में हैट्रिक भी ली थी और विश्व कप में चेतन शर्मा के बाद यह कमाल करने वाले दूसरे भारतीय बने। 28 साल के शमी के 40 टेस्ट में 144, 67 वनडे में 127 और 7 टी20 मैच में 8 विकेट हैं।

Related posts

सुनील ने कोहली को दिया फिटनेस चैलेंज

editor

આવતીકાલે સેન્ચુરિયનમાં ભારત – આફ્રિકા વચ્ચે અંતિમ વન-ડે મેચ

aapnugujarat

कोपा अमेरिका कप : पेरू को 5-0 से हराकर ब्राजील ने QF में पहुंचा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1