Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

मारुति का मुनाफा पहली तिमाही में ३२ पर्सेंट गिरा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति का एकीकृत शुद्ध लाभ पहली तिमाही में ३१.६७ प्रतिशत घटकर १३७६.८ करोड़ रुपये रहा, जबकि इसी तिमाही में पिछले साल कंपनी को २०१५ करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था । शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसकी बिक्री १४ प्रतिशत घटकर १८,७३८.८ करोड़ रुपये रही । मूल्यह्मास और परिशोधन खर्च पहली तिमाही में ९१९ करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में ७२०.३ करोड़ रुपये था । कंपनी ने इस क्वॉर्टर के दौरान ४,०२,५९४ वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले १७.९ फीसदी कम है । घरेलू मार्केट में ३,७४,४८१ कारों की बिक्री हुई । इसमें १९.३ फीसदी की कमी आई है । २८,११३ वाहनों का निर्यात हुआ है । टूव्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली बजाज ऑटो को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत आधार पर १,०१२.१६ करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ । यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुनाफे की तुलना में २.८४ फीसदी कम है । कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में १०४१.७७ करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था । कंपनी ने बीएसई को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी आय पिछले वित्त वर्ष के ७४६४.८९ करोड़ रुपये से बढ़कर ७७५५.८२ करोड़ पर पहुंच गई ।

Related posts

કન્હૈયાલાલની હત્યા પછી પ્રવાસન ઉદ્યોગને ફટકો

aapnugujarat

માલધારી સમાજ દ્વારા દૂધની હડતાળ પાડતા ડેરી ઉદ્યોગને પડશે મોટો ફટકો

aapnugujarat

શેર વેચ્યા પછી મિનિટોમાં રૂપિયા જમા થઈ જશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1