Aapnu Gujarat
રમતગમત

गेंदबाजी कोच भरत अरुण का बने रहना लगभग तय, बांगड की हो सकती छुट्टी

भारत के मौजूदा गेंदबाजी कोच भरत अरुण का पद पर बने रहना लगभग तय लग रहा है जबकि फील्डिंग कोच के लिए दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर जोंटी रोड्‌स समेत कई दावेदारों के होने के बावजूद आर श्रीधर को तरजीह दिए जाने की संभावना है । राष्ट्रीय चयनकर्ता जब भारतीय टीम के लिए सहयोगी स्टाफ चुनेंगे तो बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ की छुट्टी हो सकती है । तीनों को मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ आगामी वेस्ट इंडीज दौरे के आखिर तक कार्यकाल में विस्तार मिला है । इसके बाद नए सिरे से साक्षात्कार होंगे और सभी पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी । कपिल देव की अध्यक्षता वाली नई क्रिकेट सलाहकार समिति मुख्य कोच के बारे में फैसला लेगी । करीबी सूत्रों की मानें तो अरुण का रहना तय है क्योंकि सभी फॉर्मेट में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है । बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, पिछले १८ से २० महीने से अरुण ने बहुत अच्छा काम किया है । मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण टेस्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ है । मोहम्मद शमी फॉर्म में है और जसप्रीत बुमराह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसका श्रेय अरुण को जाता है । चयनकर्ताओं के लिए उनकी जगह किसी और को तरजीह देना मुश्किल होगा । बांगड़ के बारे में हालांकि ऐसा नहीं कहा जा सकता । कइयों का मानना है कि चार साल पद पर रहने के बावजूद वह मजबूत मध्यक्रम नहीं खड़ा कर सके ।

Related posts

पाकिस्तानी टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बने मुश्ताक अहमद

aapnugujarat

स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए

editor

કન્ફડરેશન કપ : પોર્ટુગલ-મેક્સિકો વચ્ચે મેચ ડ્રો રહી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1