Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में देर रात भूकंप के झटके, तीव्रता 4.0 रही

हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में बुधवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार हिमाचल में रात 12.47 बजे लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 रही। इसका केंद्र चंबा रहा। इस दौरान लोग डर कर अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि इस दौरान जान माल की हानि की कोई खबर नहीं है। इसके कुछ ही देर बाद रात करीब 1.15 बजे महाराष्ट्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र पालघर रहा।
इससे पहले मंगलवार को भी शिमला और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान इसकी तीव्रता 3.3 रही थी। बताया जा रहा है कि कि भूकंप का केंद्र शिमला से पांच किलोमीटर दूर था। यह झटके शाम 5.41 बजे आए थे। इसके बाद भी इलाके में काफी दहशत फैल गई थी और प्रशासन अलर्ट हो गया था। हालांकि इस दौरान भी जान माल की हानि नहीं हुई थी।

Related posts

पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर नहीं लगेगा बैन : गडकरी

aapnugujarat

रक्षामंत्री की चेतावनी – हमें परेशान करनेवालों को हम चैन से मरने भी नहीं देंगे

aapnugujarat

उन्नाव कांड : केस दर्ज करने के बाद ऐकशन में सीबीआई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1