Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर की विभिन्न पोल में २३ मकानों को सील किया गया

देश की पहली वर्ल्ड हेरिटेज सिटी अहमदाबाद में वैश्विक विरासत वाली बिल्डिंगों को नुकसान पहुंचाये जा रहे होने की सच्चाई अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के शासकों को मालूम होने पर एएमसी के एस्टेट विभाग ने बुधवार को शहर के मध्य जोन में विभिन्न पोल में स्थित २३ बिल्डिंगों-मकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू की गई । एएमसी के एस्टेट विभाग की इस कार्रवाई की वजह से शहर के कोट क्षेत्र की हेरिटेज मकानों और बिल्डिंगों के कब्जेदार और लोगों में दहशत की भावना फैल गई । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के शासकों के आदेश अनुसार एस्टेट विभाग के अधिकारियों द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज सिटी अहमदाबाद की विरासत को नुकसान करते शहर के मध्य जोन में सील करने की कार्रवाई शुरू की गई । जिसमें दरियापुर, खाडिया, पतासा पोल, मामू नायक की पोल सहित की पोल हेरिटेज मकानों-बिल्डिंगों में नये निर्माणकाम को सील कर दिया गया । यह हेरिटेज बिल्डिंग होने के बावजूद भी एएमसी की मंजूरी बिना निर्माणकाम सहित की प्रवृत्ति शुरू किए जाने का ध्यान पर आने पर एएमसी के एस्टेट विभाग के अधिकारियों ने यह पोल में पहुंचे और सील लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी । एस्टेट विभाग की टीम ने कोट क्षेत्र की ऐसी २३ मकानों-बिल्डिंगों को सील करने की कार्रवाई शुरू की गई ।

Related posts

રમઝાન માસ અને ખેડૂતોના આંદોલનની આગમાં શાકભાજી-ફ્રૂટના ભાવમાં ઉછાળો

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદીના જન્મ દિન નિમિત્તે સોમનાથ મંદિરમાં વિશેષ પૂજા કરાઈ

aapnugujarat

૪૦ સ્કાઉટ ગાઈડને મંત્રી જીતુભાઈ વાઘાણી દ્વારા સન્માનિત કરાયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1