Aapnu Gujarat
ગુજરાત

चांगोदर की केमिकल कारखाने में आग लगने पर भगदड़

शहर के चांगोदर इंडस्ट्रीयल एस्टेट में स्थित केमिकल कारखाने में बुधवार को दोपहर में भीषण आग लगने पर भगदड़ मच गई थी । भीषण आग की वजह से पूरे क्षेत्र में विशेष करके आसपास के इंडस्ट्रीयल इकाईयों में सनसनी मच गई । हालांकि, अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने १० फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पहुंचकर समय पर आग को नियंत्रण में ले लिया । आग की इस घटना में कोई चोट या जनहानि नहीं दर्ज होने से सभी लोगों ने राहत महसूस की है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के चांगोदर इंडस्ट्रीयल एस्टेट में नीरव केमिकल नाम की फैक्ट्री में बुधवार को किसी वजह से रेजीन केमिकल का जत्था था, इसमें अचानक आग लग गई थी । केमिकल होने की वजह से आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया । आग की इस घटना मामले में फायर ब्रिगेड को जानकारी देने पर अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने दस से ज्यादा फायर फाइटर के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंच गई और समय पर आग को नियंत्रण में ले लिया । हालांकि, इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । उल्लेखनीय है कि, चांगोदर यह विशाल इंडस्ट्रीयल एरिया है और तब अक्सर ऐसी आग की घटनाएं बनती रहती है, जिसकी वजह से कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना रहती है ऐसे हालात में पहले चांगोदर इंडस्ट्रीयल एसोसिशन द्वारा भी सरकार और संबंधित शासकों ने इस क्षेत्र में विशेष फायर स्टेशन बनाने की मांग की है लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है । सबसे उल्लेखनीय बात है कि, चांगोदर इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में कोई इकाई में आग लगे तब अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के जवानों को अहमदाबाद के शहरी क्षेत्र के ट्राफिक में से निकलकर वहां पहुंचने पर कम से कम ४५ मिनट लगे और इसी वजह से वहां तक कई बार बात काबू से बाहर चली जाए ऐसा खतरा बना रहता है तब प्रशासन ने एसोसिएशन की नए फायर स्टेशन की दरखास्त तुरंत निर्णय लेना चाहिए ।

Related posts

ભાજપના પૂર્વ ધારાસભ્ય જયંતિ ભાનુશાળીની ચાલુ ટ્રેનમાં હત્યા

aapnugujarat

પ્રાકૃતિક કૃષિ જ ભારતની પરંપરાગત કૃષિ છે : રાજ્યપાલ શ્રી આચાર્ય દેવવ્રત

aapnugujarat

ભાવનગર જિલ્લાનાં પ્રભારી સચિવ નાં અધ્યક્ષ સ્થાને વર્ચ્યૂઅલ માધ્યમથી સમીક્ષા બેઠક મળી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1