Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, दो की मौत, 25 घायल

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम क्वेटा शहर में मंगलवार रात बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी तथा 25 अन्य लोग घायल हो गये। क्वेटा सिविल अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बैग ने बताया कि घायलों की स्थित स्थिर है और उन्हें सवोर्त्तम चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही है। 
पुलिस उप महानिरीक्ष अब्दुल रज्जाक चीमा ने मीडिया को बताया कि यह घटना देश के दक्षिण-पश्चिम प्रांत बलूचिस्तान की राजधानी के व्यस्त ‘ईस्टर्न बाइपास रोड’ पर हुआ। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने एक मोटरसाइकिल में विस्फोटक सामग्री रखकर उसे दवा दुकान के बाहर खड़ा किया था। आतंकवादियों ने इस क्षेत्र में तनाव उत्पन्न करने के लिए आम लोगों को लक्षित करके इस वारदात को अंजाम दिया। 
इस इलाके में आतंकवादी इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने इस इमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्व में इस तरह की वारदातों को अंजाम बलूच नेशनलिस्ट समूह के आतंकवादी देते रहे हैं।

Related posts

CPEC पर पाक का US को करारा जवाब

aapnugujarat

US ने भारत को GSP से किया बाहर, आज से होगा लागू

aapnugujarat

અફઘાનિસ્તાનમાં સંઘર્ષ અને પલાયન તીવ્ર બનશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1