Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अमेरिका की मध्य-पूर्व शांति योजना विनाश ही करेगी : ईरान

ईरान ने माना है कि फिलिस्तीन मुद्दे के लिए अमेरिका की मध्य पूर्व शांति योजना से निश्चित विनाश ही होगा। अली अकबर बेलायती ने यह बयान ईरान दौरे पर आए हमास के उप प्रमुख सालेह अल-अरौरी से बैठक के दौरान दिया। वेलायती ने बताया कि तेहरान का दौरा ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुआ है जब अमेरिका की महत्वाकांक्षी योजना चर्चा के लिए तैयार है लेकिन यह निश्चित रूप से विनाश करेगी। 
इस्लामिक गणराज्य ईरान और फिलिस्तीनी लोगों के बीच रिश्ते जड़ों से जुड़े हुए हैं और प्रतिदिन मजबूत होते जा रहे हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सोमवार को कहा था कि विश्वासघाती अमेरिका की महत्वाकांक्षी योजना का सामना करने की जरूरत है। इस खतरनाक साजिश का लक्ष्य फिलिस्तीनी पहचान को लोगों और युवाओं के बीच से खत्म करना है।

Related posts

ઈસ્લામનો થઈ રહ્યો છે ખોટો ઉપયોગ : ઈમરાન

editor

એમેઝોનના માલિક બેજોસે બનાવ્યું અંતરિક્ષયાન, મોકલશે ચંદ્રના મિશન પર

aapnugujarat

દુનિયાભરમાં ૪૦ વર્ષમાં મોંઘવારીનો ગ્રાફ સૌથી ટોચ પર પહોંચ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1