Aapnu Gujarat
રમતગમત

राहुल चाहर का चयन सही समय पर हुआ: कुलकर्णी

पूर्व भारतीय स्पिनर नीलेश कुलकर्णी ने लेग स्पिनर राहुल चाहर की आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिये भारत की टी20 टीम में चयन का स्वागत करते हुए कहा कि अधिक से अधिक विकल्प तैयार किए जा रहे हैं। कैरेबियाई दौरे के लिए चुनी गयी टीम में तीनों प्रारूप में चाहर एकमात्र नया चेहरा है। उन्हें रविवार को राष्ट्रीय चयनसमिति ने टी20 टीम में चुना। 
कुलकर्णी ने कहा, मेरे विचार में यह अच्छा चयन है क्योंकि राहुल के लिये पिछला सत्र अच्छा रहा था। अगर चयनकर्ता इस पर ध्यान दे रहे हैं कि यदि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल चोटिल हो जाते हैं या उनकी फाॅर्म गड़बड़ा जाती है तो आपके पास एक गेंदबाज जगह भरने के लिये तैयार रहेगा और किसी तरह का शून्य पैदा नहीं होगा।
भारत की तरफ से तीन टेस्ट और दस वनडे खेलने वाले कुलकर्णी ने कहा, ‘‘यह शानदार रणनीति है तथा टीम प्रबंधन और चयनकर्ता इसके लिए प्रशंसा के पात्र हैं। आप एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहने के बजाय अधिक विकल्प तैयार करके ही मजबूत टीम तैयार करते हैं।

Related posts

सचिन का वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ने से २७ रन दूर हैं रोहित शर्मा

aapnugujarat

હિંમતનગરની સંઘવી કે.કે.કે. કોઠારી સ્કૂલ વક્તાપુરના વિદ્યાર્થી જય રાવલે ૧૦૦ મીટર દોડ જીતી

aapnugujarat

રાજસ્થાન રોયલ્સ-દિલ્હી વચ્ચે આજે રોમાંચક જંગ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1