Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

उ.कोरिया : आम चुनाव में किम जोंग उन को मिले 99.98 प्रतिशत वोट

उत्तर कोरिया में हुए आम चुनाव में देश के नेता किम जोंग उन को करीब-करीब 100 प्रतिशत वोट मिले हैं। बहरहाल, पर्यवेक्षकों का कहना है कि चुनावों में कोई दूसरा उम्मीदवार और प्रतिद्वंद्वी नहीं होने के कारण उत्तर कोरिया में चुनाव सिर्फ राजनीतिक दिखावा है। उनके अनुसार, इस तरह के चुनाव में प्राधिकारी यह दावा करेंगे कि किम जोंग उन को भारी बहुमत मिला और उनके प्रति लोग वफादार हैं।
चुनाव में 99.98 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि 2015 के मुकाबले 0.01 प्रतिशत ज्यादा है। उत्तर कोरिया की एक एजेंसी ने बताया कि जो लोग विदेश यात्राओं पर या समुद्री यात्रा पर हैं, सिर्फ उन्हीं लोगों ने मतदान नहीं किया। एजेंसी ने बताया कि बीमार और बुजुर्ग लोगों ने मोबाइल मतदान केन्द्रों पर वोट डाला।
उत्तर कोरिया में प्रत्येक चार साल में प्रांतीय, शहरी और काउंटी असेम्बलियों के प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मतदान होता है। किम ने उत्तरी हाम्गयोंग प्रांत में मतदान केन्द्र पर दो प्रत्याशियों जु सोंग हो और जोंग सोंग सिक के पक्ष में वोट डाला। दोनों ही काउंटी असेम्बली के लिए चुनाव लड़ रहे थे।

Related posts

પાકિસ્તાનને ૬ અબજ ડોલર આપવા તૈયાર નથી ચીન

editor

रक्षा बजट को लेकर पाक सरकार की खुली पोल, सरकारी दस्तावेज ने खोली पोल

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદીનાં આમંત્રણ પર ટ્રમ્પની દીકરી ઈવાન્કા ભારત આવશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1