Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अच्छे दिन आ गए हैं और देश बदल गया है : नड्डा

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को मुंबई में पार्टी के एक कार्यक्रम में दावा किया कि देश बदल गया है और अच्छे दिन आ गए हैं ।
महाराष्ट्र बीजेपी की विशेष कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, हमने कहा था अच्छे दिन आने वाले हैं देश बदल रहा है । आज मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि अच्छे दिन आ गए हैं और देश बदल गया है । इसको हमें समझने की जरूरत नहीं । २०१४ के लोकसभा चुनाव के दौरान तब बीजेपी की तरफ से पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ का नारा दिया था । नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, आर्थिक क्षेत्र की बात करें तो १९७१ से २०१४ तक देश के बैंकों में मात्र पौने ३ करोड़ बचत खाते खोले गए थे । लेकिन २०१४ में पीएम मोदी के आह्वान के बाद आज जनधन योजना में ३६ करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें १ लाख करोड़ से अधिक की धनराशि जमा है । बीजेपी के सदस्यता अभियान का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अभी बीजेपी के ११ करोड़ सदस्य हैं और पार्टी ने १० करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है ।

Related posts

પોલીસ અધિકારીઓ સરકાર બદલાતા તેમની સામે પગલાં લેવાય છે : સુપ્રીમ

editor

દિલ્હીમાં સાત વર્ષની છોકરીની ફરિયાદ પર રાજઘાટ પરનો સ્ટાફ બદલાયો

aapnugujarat

GST refunds will be done through single source from September : Sushil Modi

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1