Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

आजम खां को भू-माफिया घोषित करने पर सपा के हंगामे के बीच परिषद स्थगित

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खां के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज कर उन्हें भू-माफिया घोषित करने का मुद्दा उठाते हुए सपा सदस्यों के वेल में आकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगाने के बीच सभापति रमेश यादव ने विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। विधान परिषद में प्रहर प्रारम्भ होते ही नेता विरोधी दल अहमद हसन ने सपा के वरिष्ठ नेता एवं रामपुर से सांसद आजम खां पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें भू-माफिया घोषित करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुये इस प्रकरण की जांच के लिये इस सदन की एक सर्वदलीय समिति बनाने की मांग करने लगे। हसन ने कहा कि आजम ने रामपुर में जो विश्वविद्यालय बनाया है उसके लिए जमीन ली थी, अपने निजी काम एवं मकान के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि आजम प्रदेश के मंत्री रहे हैं और अब रामपुर से सांसद हैं। जिला प्रशासन ने उनपर दर्जनों फर्जी मुकदमें लाद लिए। उन्होंने कहा कि आजम इमानदार नेता है और उनकी समाज में प्रतिष्ठा है। सरकार ने बगैर कोई जांच के फर्जी अपराधी मामले दर्ज कराकर उन्हें भूमाफिया घोषित करा दिया। उन्होंने कहा कि यह कहां का इंसाफ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए वह जनप्रतिनिधियों पर इसी तरह फर्जी मुकदमें दर्ज कर उनका अपमान कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया क्या जनप्रतिनिधियों की यही औकात रह गई कि अधिकारी अपनी मर्जी से किसी पर भी फर्जी मुकदमें दर्ज कर उन्हें भू-माफिया घोषित कर दे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकारी बेलगाम हो गये हैं। इस प्रकरण की जांच के लिये इस सदन की एक सर्वदलीय समिति बना दी जाये। हसन ने सोनभद्र गोलीकांड का मामला उठाते हुए कहा कि जो परिवार सैंकड़ों साल से जमीन पर खेती कर रहे थे, वहां एक ग्राम प्रधान सैंकडों लोगों को लेकर जकार वहां गोली चलाकर दस लोगों की हत्या कर दी जाती है। अगली भू-माफिया तो वे हैं जो गोली चलवाते हैं। नेता सदन डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि आजम खां के मामले में सदन की सर्वदलीय समिति की अभी कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि नेता विरोधी दल किसी नियम के तहत यह मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसी पर भी भेदभाव के तहत कारर्वाई नहीं कर रही है। जो भी आरोप लगाये वे निराधार हैं। इस बीच सपा सदस्य आजम खां पर की गई कारर्वाई का विरोध जाताते हुए वेल में आकर सरकार विरोधी नारे लगाते रहे और शांत नहीं होने पर सभापति रमेश यादव ने सदन को 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया। परिषद की कार्यवाही 12.00 बजे प्रारम्भ होते ही नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने आजम खां का मामला पुनरूउठाया इस मामले पर नेता सदन दिनेश शर्मा के बोलते ही सपा के सभी सदस्य वेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। इस बीच सभापति यादव ने पांच फरवरी, 2019 को विधान मण्डल के एक साथ समवेत् दोनों सदनों के समक्ष राज्यपाल राम नाईक द्वारा दिये गये अभिभाषण के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुये उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के संबंध में राज्यपाल के पत्र को पढ़ कर सुनाया। उसके बाद भारी शोर-शराबे के बीच नेता सदन ने कार्यसूची कीके मदो को प्रस्तुत किया। सभापति रमेश यादव ने सभी याचिकाओं को याचिका समिति को संदर्भित किया तथा यह निर्देष दिये कि आज के सभी प्रश्न उत्तरित माने जायेगे। सभापति यादव ने सदन की बैठक को सोमवार 22 जुलाई पूर्वाह्न 11.00 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया। गौरतलब है कि मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन की कार्यवाही हंगामे के चलते स्थगित करनी पड़ी।

नहीं हो सका प्रश्नकाल
उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका। सदन की बैठक शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने अपने मुद्दे उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सपा सदस्य हाथ में तख्तियां लेकर अध्यक्ष के आसन के सामने आ गये । तख्तियों पर लिखा था, श्श्समाज सद्भाव की दुश्मन सरकार, नहीं चलेगी। अन्य कुछ तख्तियों पर सोनभद्र हत्याकांड और आजम खां पर फर्जी मामलों के बारे में लिखा था। सपा सदस्यों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चैधरी ने कहा कि विपक्षी सदस्यों की बात सुनी जानी चाहिए। इस बीच मुख्यमंत्री ने सोनभद्र हत्याकांड पर वक्तव्य दिया। अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की बार बार अपील के बावजूद विपक्षी सदस्यों का हंगामा नहीं रूका। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की बैठक 40 मिनट के लिए स्थगित कर दी। बाद में पूरे प्रश्नकाल तक यानी दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक सदन की बैठक स्थगित कर दी गयी।

Related posts

વૈશ્વિક ક્રૂડમાં ભડકો, પેટ્રોલના ભાવે દિલ્હીમાં રૂ. ૭૦ની સપાટી કૂદાવી

aapnugujarat

देहरादून-नई दिल्ली नंदा देवी एक्सप्रेस का कोटा तक बढ़ाने का फैसला

aapnugujarat

राम जन्म भूमि पर राम मंदिर बनेगा : भागवत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1