Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देहरादून-नई दिल्ली नंदा देवी एक्सप्रेस का कोटा तक बढ़ाने का फैसला

उत्तर रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 12206/12205 देहरादून-नई दिल्ली-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस को कोटा से/तक यात्रा विस्तार करने का फैसला किया है। दिनांक 25 अगस्त से यह रेलगाड़ी संशोधित समय/परिवर्तित नम्बर के साथ नई दिल्ली स्टेशन के बजाय बारास्ता हज़रत निजामुद्दीन होकर निम्नानुसार चलेगी।

रेलगाडी संख्या 12206 देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2019 से देहरादून से रात्रि 11.30 बजे के स्थान पर रात्रि 10.30 (संशोधित समय) बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10.40 बजे कोटा जं0 पहुँचेगी । यह रेलगाड़ी मार्ग में हरिद्वार (मध्यरात्रि 00.08 -00.13), रूड़की (मध्यरात्रि 00.58 -01.00),मुजफ्फरनगर (मध्यरात्रि 02.16 -02.18), मेरठ सिटी (तड़के 02.58 -03.00), ग़ाज़ियाबाद (तड़के 03.48 -03.50), हज़रत निजामुद्दीन (प्रात: 04.35 -04.50),मथुरा (प्रात:06.38 -06.40), भरतपुर (प्रात:07.01 -07.03), गंगापुर सिटी (प्रात:08.08 -08.10), सवाई माधोपुर स्टेशन पर  (प्रात: 08.50 -08.52) बजे ठहरेगी ।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 12205 कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2019 को कोटा से सांय 05.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात: 05.40 बजे देहरादून पहुँचेगी । मार्ग में यह रेलगाड़ी सवाई माधोपुर (सांय 07.06 -07.08), गंगापुर सिटी (सांय 07.48 -07.50), भरतपुर (सांय 08.53 -08.55), मथुरा(रात्रि 09.40 -09.42), हज़रत निजामुद्दीन ( रात्रि 11.35 -11.50), ग़ाज़ियाबाद (मध्यरात्रि 00.28 -00.30), मेरठ सिटी (मध्यरात्रि 01.08 -01.10), मुजफ्फरनगर(मध्यरात्रि 01.47 -01.49), रूड़की (तड़के 03.12 -03.14) तथा हरिद्वार  स्टेशन पर (तड़के 03.55 -04.00) बजे ठहरेगी।

Related posts

૩૧ જાન્યુઆરીએ ૧૫૦ વર્ષ બાદ બનશે ચંદ્રગ્રહણની આ અનોખી ઘટના

aapnugujarat

અયોધ્યા વિવાદ : સુપ્રીમ કોર્ટમાં ૧૪ માર્ચે આગામી સુનાવણી

aapnugujarat

गोवा में सरकार बनाने के कांग्रेस के सपने को शाह ने किया चूर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1