Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राम जन्म भूमि पर राम मंदिर बनेगा : भागवत

राम मंदिर मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है । कर्नाटक के उड्डपि में चल रही धर्मसंसद के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि राम जन्मभूमि पर सिर्फ राम मंदिर ही बनना चाहिए । सुप्रीम कोर्ट में ५ दिसम्बर से अयोध्या मामले पर आखिरी सुनवाई होने जा रही है और उससे पहले भागवत के इस बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है । मिली जानकारी के मुताबिक धर्मसंसद में आरएसएस सुप्रीमो ने कहा कि राम मंदिर के ऊपर एक भगवा झंडा बहुत जल्द लहराएगा । रामजन्मभूमि स्थल पर कोई दूसरा ढांचा नहीं बनाया जा सकता । इसके साथ ही मोहन भागवत ने गोरक्षा की वकालत करते हुए कहा कि हमें गायों की सुरक्षा सक्रिय रुप से करनी होगी । अगर गो हत्या पर बैन नहीं लगेगा, तो हम शांति से नहीं जी सकेंगे । अयोध्या मुद्दे पर हाल के दिनों में आर्ट ओफ लिविंग के संस्थापक रविशंकर की पहल पर बातचीत हुई थी । इसके अलावा शिया वक्फ बोर्ड ने भी अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद के समाधान के लिए पुरा प्रस्ताव पेश किया है । शिया वक्फ बोर्ड ने जो प्रस्ताव दिया है, उसके मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाए और लखनऊ में मस्जिद बने । बोर्ड ने सुझाव दिया है कि इस मस्जिद का नाम किसी शासक पर रखे जाने की बजाय इसे मस्जिद-ए-अमन नाम दिया जाए । बोर्ड ने अध्यक्ष वसीम रिजवी ने अयोध्या विवाद का हल निकालने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है । इससें कहा गया है कि अयोध्या में विवादित जमीन पर भगवान श्रीराम का मंदिर बनाया जाए ताकि हिंदुओ और मुसलमानो के बीच का विवाद सदा के लिए खत्म हो जाए ।

Related posts

सज्जाद लोन समेत दो नेता हुए रिहा, छह महीने से थे नजरबंद

aapnugujarat

दिल्ली में सीजन की सबसे सर्द सुबह

aapnugujarat

મન કી બાત : મિશન ચંદ્રયાન નવા ભારતની સ્પિરિટનું પ્રતિક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1