Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अमेरिकी कांग्रेस ने सऊदी को हथियार बेचने पर लगाई रोक

अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका देते हुए सऊदी अरब और अन्य सहयोगियों को हथियार बेचने पर रोक लगा दी है। इससे ट्रंप के वीटो पावर का इस्तेमाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सऊदी के पत्रकार जमाल खशोगी की पिछले साल संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के बाद से ही सांसद रियाद से नाराज थे।
इस साल की शुरुआत में ट्रंप द्वारा आपातकालीन उपायों के तहत घोषित विवादास्पद बिक्री को रोकने वाले तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी भी गई थी। आलोचकों का कहना है कि हथियारों की बिक्री यमन में विनाशकारी युद्ध को बढ़ावा देगी, जहां सऊदी अरब ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका समर्थित गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है। 
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इससे दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संकट शुरू हो गया है। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष एलियट एंगेल ने सदन में कहा कि जब हम देखते हैं कि यमन में क्या हो रहा है तो अमेरिका के लिए इसके लिए कदम उठाना आवश्यक है।

Related posts

તાઇવાન ૬.૪ની તીવ્રતાના ઘરતીકંપથી હચમચી ઉઠ્યું

aapnugujarat

રશિયા આક્રમક : બે યુદ્ધ જહાજો સીરિયા મોકલ્યાં

aapnugujarat

पाक तय समय में FATF के सभी लक्ष्यों को हासिल करेगा : कुरैशी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1