Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

विजय मशाल लेकर जवान कारगिल रवाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की राजधानी स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से एक ‘विजय मशाल’ को प्रज्ज्वलित किया। जिसे सेना के जवान विजय मशाल के तौर पर मोटर साइकिल से सवार होकर 11 शहरों से होते हुए कारगिल स्थित युद्ध स्मारक द्रास लेकर निकल चुके हैं।

सेना की करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में और जम्मू कश्मीर के द्रास में कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। इससे पहले राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

हम बता दें कि करगिल युद्ध के दौरान अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में विजय दिवस हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है और इसी दिन ‘ऑपरेशन विजय’ के 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर राजनाथ ने मीडिया से कहा ‘‘मैं सेना के उन जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने देश की सीमाओं को सुरक्षित करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। मैं उनके परिजनों के प्रति सच्ची संवेदना और सम्मान भी व्यक्त करता हूं।’’ 

Related posts

હાથરસ કાંડ : અલાહાબાદ હાઇકોર્ટે પીડિત પરિવારની અરજી ફગાવી

editor

આજે પાંચ રાજ્યોના પરિણામ, પ.બંગાળમાં ભાજપનો ભગવો કે મમતા સત્તા યથાવત…?

editor

કાશ્મીરમાં વધુ બે ત્રાસવાદી ઠાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1