Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलकर चोरों ने ५२.७५ लाख ट्रांसफर किया

शहर के सेटेलाइट क्षेत्र में स्थित कंपनी के बैंक खाता के नेट बैंकिंग की यूजर आइडी और पासवर्ड चोरी करके अलग-अलग पांच बैंक खाते में ५२.७५ लाख रुपया ट्रांसफर कर लिया । साइबर चोरों ने कंपनी के तीन बार मोबाइल नंबर बंद किया और नेट बैंकिंग का पासवर्ड बदल दिया । अलग-अलग ८ बार ट्रांजेक्शन किया था । यह पूरे मामले में अब साइबर क्राइम ब्रांच ने पांच बैंक खाताधारकों के विरूद्ध अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सेटेलाइट क्षेत्र में स्थित सार्थक एनेक्षी में स्थित कैलाश दर्शन हाउसींग डेवलोपमेन्ट नाम की कंपनी का वेजलपुर में स्थित डीसीबी बैंक में ओडी और चालू खाता स्थित है । नेट बैंकिंग के लिए अलग कंपनी का मोबाइल नंबर दिया गया था । गत २८ मई को कंपनी का मोबाइल नंबर बंद हो गया था । जिसकी वजह से कंपनी के खाता मैनेजर ने मोबाइल कंपनी में फोन करके फोन चालू कराया था । दो दिन बाद फिर से फोन बंद हो गया था । एक बाद एक तीन बार फोन बंद हो गया था । इतना ही नहीं नेट बैंकिंग की यूजर आइडी पासवर्ड भी बदल दिया गया था । कंपनी के मैनेजर ने बैंक खाते का स्टेटमेन्ट मांगने पर ओवरड्राफ्ट खाते में से कुल ८ ट्रांजेक्शन द्वारा पांच बैंक खाते में ५२.७५ लाख रुपया ट्रांसफर करके धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी मिलने पर स्टाफ के कर्मचारी सक्रिय हो गये । यह मामले में धोखाधड़ी और ठगाई करने का साइबर क्राइम ब्रांच को जानकारी देने पर पुलिस ने अब इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

સુરતમાં ભાજપના ઉમેદવારને ખેસ ખિસ્સામાં નાખીને ભાગવું પડ્યું

aapnugujarat

અમદાવાદમાં કાળઝાળ ગરમી વચ્ચે જનજીવન સંપૂર્ણ ઠપ થયું

aapnugujarat

साणंद के गोधावी गांव में मां ने बच्ची की हत्या करके खुद भी आत्महत्या कर ली

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1