Aapnu Gujarat
Uncategorized

राजकोट महिला एएसआई-कॉन्स्टेबल आत्महत्या केस में चार फायरिंग की बात

राजकोट शहर के यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन की महिला एएसआई खुश्बू कानाबार और कॉन्स्टेबल रविराजसिंह जाडेजा की सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या के केस में एक के बाद एक हररोज नये खुलासे सामने आ रहे है । पुलिस की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है कि, महिला एएसआई खुश्बू और मृतक कॉन्स्टेबल रविराजसिंह दोनों का प्रेम मामला तो था लेकिन इसके साथी बैच के एएसआई विवेक कुछडीया के साथ भी खुश्बू की गहरी दोस्ती होने का सूत्र बता रहे है । राजकोट के आवास क्वार्टर में खुश्बू जहां किराये पर रहती इसके फ्लैट की एक चाबी विवेक कुछडीया के पास रहती होने की बात सामने आ रही है । अब पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है । क्योंकि, इसमें भी कई नई बातें सामने आयी है । जिस दिन घटना हुई इसके अगली रात को खुश्बू, रविराजसिंह दोनों एक कार में और दूसरी कार में विवेक कुछडीया और इसकी पत्नी अपने फ्लैट की बगल में स्थित आईडीबी होटल में खाने के लिए गये होने का सूत्र बता रहे हैं ।पुलिस ने चारों लोग खाने गये थे उस होटल की सीसीटीवी को कब्जे में लिया गया है । कॉन्स्टेबल रविराजसिंह और महिला एएसआई खुश्बू की गोली मारे गये हालत में शव मिला था । इस घटना में दोनों को एक-एक गोली लगी है । खुश्बू को सिर के बीच में गोली लगी है, आत्महत्या करे तो कोई वहां गोली नहीं लगायेगा यह एफएसएल का प्राथमिक निष्कर्ष है । इस घटना में खुश्बू की हत्या होने की पूरी आशंका व्यक्त की जा रही है । रविराज और खुश्बू के बीच झगड़ा हुआ हो या तीसरे व्यक्ति के साथ हुआ हो ऐसा भी हो सकता है । पुलिस के लिए यह जांच का विषय बन गया है, क्योंकि दोनों को एक-एक गोली लगी है तो दूसरे दो राउंड मिस फायरिंग हुए होने की जानकारी मिल रही है । यदि मिसफायर हुआ हो तो मरने वाला व्यक्ति को मौका नहीं मिला हो और सामने वाले ने बचाव किया हो तो ऐसा भी हो सकता है ।

Related posts

ટંકારામાં આભ ફાટ્યું : ૪ કલાકમાં ૧૨ ઇંચ વરસાદ

aapnugujarat

મોરબીમાં શહીદોના પરિવાર માટે મદદ, માત્ર એક કલાકમાં ભેગા કર્યા ૩૦ લાખ રૂપિયા

aapnugujarat

ढंग से चुनाव लड़े या नाम वापस ले : इंद्रनील : विजय रूपाणी को दी चुनौती

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1