Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पाकिस्तान को एक और एयर स्ट्राइक का डर हैं

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर रखा है । अब उसने कहा है कि वह भारत की वाणिज्यिक उड़ानों के लिए तब तक अपने हवाई क्षेत्र को नहीं खोलेगा, जब तक भारतीय वायुसेना के अग्रिम एयरबेस से लड़ाकू विमानों को नहीं हटा लिया जाता है । पाक के विमानन सचिव शाहरुख नुसरत ने एक संसदीय समिति को यह जानकारी दी । पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों पर किए गए भारतीय वायु सेना के हमले के बाद पाकिस्तान ने २६ फरवरी को अपने हवाईक्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था । डॉन न्यूज की खबर के अनुसार विमानन सचिव नुसरत ने गुरुवार को विमानन पर सेनेट की स्थाई समिति को जानकारी दी कि उनके विभाग ने भारतीय अधिकारियों को सूचना दी है कि उनका (पाकिस्तान का) हवाई क्षेत्र भारत के इस्तेमाल के लिए तब तक उपलब्ध नहीं होगा, जब तक कि भारत (भारतीय वायु सेना के) अग्रिम हवाई अड्डों से अपने लड़ाकू विमानों को हटा नहीं लेता । नुसरत ने समिति को बताया, भारत सरकार ने हमसे संपर्क कर हवाई क्षेत्र खोलने का अनुरोध किया था । हमने उन्हें अपनी इन चिंताओं से अवगत कराया कि पहले भारत को अग्रिम हवाई अड्डों पर तैनात अपने लड़ाकू विमानों को निश्चित रूप से हटाना चाहिए । उन्होंने समिति को बताया कि भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान से संपर्क कर हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध को हटाने का अनुरोध किया । नुसरत ने कहा, हालांकि भारतीय अधिकारियों को बताया गया है कि भारतीय वायु सेना के हवाई अड्डों पर अब भी लड़ाकू विमान तैनात हैं और इन विमानों के हटाए जाने तक पाकिस्तान भारत से विमानों का आवागमन बहाल करने की इजाजत नहीं देगा । प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारत के सभी यात्री विमान दूसरे रास्तों से आ-जा रहे हैं ।

Related posts

જેટલીએ સમય કરતા વહેલી ચૂંટણી યોજવાની શકયતાઓ ફગાવી

aapnugujarat

श्रीलंका की नौसेना ने तमिलनाडु के 3,000 से अधिक मछुआरों जाल छीनकर खदेड़ा

aapnugujarat

ઉત્તરાખંડના મુખ્યમંત્રી તરીકે તીરથસિંહ રાવતે લીધા શપથ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1