Aapnu Gujarat
ગુજરાત

धोलेरा सर में हथियारों की परीक्षण के लिए फायरिंग रेंज बनेगी

राज्य में डिफेन्स सेक्टर की कंपनियों को आकर्षित करने के लिए गुजरात में धोलेरा (सर) में डिफेन्स के हथियारों की परीक्षण के लिए फायरिंग रेंज बनने जा रही है । ऐसी फायरिंग रेंज बनाने के लिए इंडियन आर्मी की तरफ से प्रस्ताव मिला था । इसके अलावा बाबा कल्याणी ग्रुप की डिफेन्स सेक्टर की कंपनी भारत फोर्ज ने भी फायरिंग रेन्ज बनाने के लिए एक प्रपोजल राज्य सरकार को मिली है । उड्डयन क्षेत्र के मौके के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) गुजरात, स्टेट एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड, धोरेला औद्योगिक सीटी डेवलपमेन्ट लिमिटेड और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित दूसरा गुजरात एविएशन कोन्कलेव में धोलेरा सर के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से धोलेरा में फायरिंग रेंज बनाने के लिए मंजूरी दी गई है । हालांकि, यह फायरिंग रेंज कब से कार्यरत होगा यह अभी निश्चित नहीं है लेकिन सरकार को अपेक्षा है कि इसकी वजह से राज्य में डिफेन्स सेक्टर में निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी । धोलेरा इंडस्ट्रीयल सीटी डेवलपमेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डिरेक्टर जयप्रकाश शिवहरे ने बताया कि, हमें इंडियन आर्मी की तरफ से फायरिंग रेंज बनाने का प्रस्ताव मिलने के बाद हम इसके लिए धोलेरा में २०० वर्ग किलोमीटर जगह की पसंदगी की है । यह रेंज अधिकतर इंडियन आर्मी और एयरफोर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा । यह फायरिंग रेंज की लंबाई २५ किलोमीटर होगी जबकि चौड़ाई ५ किलोमीटर की होगी । शिवहरे ने आगे बताया कि. यह प्रॉजेक्ट के लिए पसंद की गई जमीन में अधिकतर जगह सरकार की है । फिर भी कुछ जमीन निजी मालिकी की है इसे प्राप्त किया जाएगा और इसके लिए जमीन मालिकों को योग्य मुआवजा दिया जाएगा । यह फायरिंग रेंज समुद्र की खाड़ी के निकट होगी । देश में डिफेन्स उत्पादनों की जांच के लिए सीमित फायरिंग रेंज उपलब्ध है । यह फायरिंग रेंज कार्यरत है इसमें निजी कंपनियों को टेस्ट करने के लिए काफी कम समय है यह देखते हुए हमने धोलेरा में रेंज प्राइवेट प्लेयर्स के लिए खुले रखेंगे ।

Related posts

बोपल, घुमा, शेला के निवासी एएमसी के चुनाव में मत देंगे

aapnugujarat

राज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात का सियासी पारा गर्म

editor

વડોદરામાં પીએસઆઇ દ્વારા સર્વિસ રિવોલ્વરથી આપઘાત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1