Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात का सियासी पारा गर्म

19 जून से होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर गुजरात का सियासी पारा गर्म हो गया है। कांग्रेस के 8 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्यसभा का चुनाव और भी दिलचस्प बन गया है। कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे से मचे भूपंक के बीच कांग्रेस एक बार फिर से अपने विधायकों को रिजॉर्ट में भेजने का सिलसिला शुरू कर दी है। इससे पहले सौराष्ट्र के विधायक शनिवार को राजकोट के निलसिटी रिजॉर्ट में एकत्र हुए थे। इस रिजॉर्ट में होने वाली बैठक में कांग्रेस के कुछ विधायक हिस्सा नहीं ले पाए थे। जिसकी वजह से अब कांग्रेस रिजॉर्ट सियासत के बीच सौराष्ट्र के 18 विधायकों को गढडा भेज दिया है। राज्यसभा चुनाव से पहले अब तक 8 कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया। जिसकी वजह से कांग्रेसी खेमे में डर का माहौल है कहीं उनके ओर विधायक भी साथ ना छोड़ दें। ये तमाम 18 विधायक गढडा के विधायक के इस्तीफे का विरोध करने वाले हैं। विधायकों के इस समूह के साथ कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल भी राजकोट से गढडा गए हैं। गढडा रवाना होने से पहले कांग्रेस विधायक वीरजी ठुम्मर ने कहा, “विधायक बनने के बाद अपने हितों के लिए इस्तीफा देने वाले पार्टी और जनता दोनों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए जनता को जागरूक करना हमारा फर्ज है। लोगों में जागरूकता पैदा करने का ये हमारा छोड़ा सा प्रयास है। भाजपा राज्यसभा चुनाव से पहले जोड़-तोड़ की नीति अपना रही है। ”
कोरोना संकटकाल से पहले राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भी कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया था जिसके बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को राजस्थान भेज दिया था। लेकिन अब इन विधायकों को परेश धनानी के गृहनगर अमरेली भेजा जा रहा है। इन विधायकों को धारी के फार्म हाउस में ले जाएगा। वहां से कांग्रेसी विधायक गढडा में विरोध प्रदर्शन करेंगे। गुजरात में 19 जून को 4 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं। वोटिंग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। उसके बाद शाम 5 बजे मतगणना होगी। इस चुनाव में कांग्रेस की ओर से शक्ति सिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को मैदान में उतारा गया है। वहीं बीजेपी की ओर से अभय भारद्वाज, रामिलाबेन बारा और नरहरि अमीन को मैदान में उतरा गया है।

Related posts

ગેરકાયદેસર કોલ સેન્ટરનો પર્દાફાશ : ચારની ધરપકડ

aapnugujarat

મોદીના નેતૃત્વમાં પ્રથમવાર આતંકવાદને લલકારાયો છે

aapnugujarat

बनासकांठा जिले में आजीविका विकास योजना : २.४० करोड़ की सहायता २४६ स्वयं सहायता गुटों को बनाया गया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1