Aapnu Gujarat
રમતગમત

वर्ल्डकप में हो आईपीएल जैसे प्ले ऑफ : विराट

प्रबल दावेदार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनायी लेकिन मैच के दिन खराब प्रदर्शन से भारत की विश्व कप उम्मीद टूट गई और कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी को भविष्य में नॉकआउट चरण में आईपीएल शैली का प्लेआफ लाने का सुझाव दिया । विराट कोहली ने स्वीकार किया कि भारत ने २४० रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ४५ मिनट में ही मैच गंवा दिया था जिससे करोड़ों दर्शकों की उम्मीदें टूट गई थीं जबकि टीम लीग चरण में शीर्ष पर रही थी । यह पूछने पर कि क्या भविष्य में आईपीएल की शैली का प्लेऑफ विकल्प होना चाहिए तो कोहली ने कहा, कौन जानता है कि भविष्य में शायद ऐसा हो जाए । अगर तालिका में शीर्ष पर रहना मायने रखता है तो मुझे लगता है कि टूर्नमेंट के स्तर को देखते हुए इन चीजों पर विचार किया जा सकता है । उन्होंने कहा, यह सचमुच उचित बात है । आप नहीं जानते कि कब यह लागू हो जाए । भारतीय कप्तान ने हालांकि स्वीकार किया कि सेमीफाइनल प्रारूप का अपना ही मजा है क्योंकि इससे टूर्नामेंट में टीम का पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रहता । उन्होंने कहा, लेकिन मुझे लगता है कि यह चुनौती है और इन मैचों का अपना ही अलग तरह का मजा है क्योंकि आपका उसी दिन का खेल मायने रखता है । आप इससे पहले कैसा खेले हो यह मायने नहीं रखता । नया दिन होता है, नई शुरूआत और अगर आप अच्छा नहीं करते तो आप घर जाओ । उन्होंने कहा, इसलिए आपको स्वीकार करना होता है । सभी टीमों के पास अलग तरह की चुनौती होती है और उन्हें अपने खेल में शीर्ष पर होना चाहिए और जो भी ऐसा करता है उसके हक में नतीजा होता है, जैसा कि आज आपने देखा ।

Related posts

धोनी के ग्लव्स को लेकर मुंबई में चल रही है COA की बैठक

aapnugujarat

वनडे में भारत के पास गेंदबाजी विकल्प कम

editor

બીજી ટેસ્ટ : ઓસ્ટ્રેલિયા પર દ.આફ્રિકાનો ૬ વિકેટે વિજય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1