Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

असम में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत

असम में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। साथ ही, राज्य के 11 जिलों में दो लाख से अधिक लोगों के बाढ़ से प्रभावित होने से बुधवार को स्थिति बिगड़ गई। असम राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि आठ जिलों में मंगलवार तक 62,400 लोग बाढ़ से प्रभावित थे लेकिन अब राज्य में 2,07,100 लोग प्रभावित हैं।
प्राधिकरण ने बताया कि धीमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, दरांग, बारपेटा, नलबाड़ी, चिरांग, गोलाघाट, माजुली, जोरहाट और डिब्रूगढ़ जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। एएसडीएमए ने कहा कि गोलाघाट, धीमाजी और कामरूप जिलों में बारिश तथा बाढ़ से तीन लोगों की मौत हो गई। 
राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने कहा कि 530 गांव जलमग्न हो गए हैं और 13,267.74 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है। ब्रह्मपुत्र सहित कई नदियां दिखोउ, धनसिरी, जिया भराली और पुतीमारी तथा बेकी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

Related posts

રોજગારીના આંકડા તૈયાર કરવા મોદીએ તેમની ટીમને સૂચના આપી

aapnugujarat

લોકસભા ચૂંટણી પેહલા ફેસબૂકે કોંગ્રેસ સંબંધિત ૬૮૭ પેજ અને લિંક હટાવ્યા

aapnugujarat

Kedarnathમાં ભૂસ્ખલન થતા એક જ પરિવારના ત્રણ બાળકો દટાયા, બેનાં મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1